जहरीली शराब पीने से 103 की मौत, आगरा की फोरेंसिक लैब में होगी मृतकों के विसरा की जांच
- यूपी के आगरा मंडल में बीते एक सप्ताह में जहरीली शराब पीने से 103 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी करके जहरीली शराब की पुष्टि की है. 80 मृतकों के विसरा की जांच आगरा की फोरेंसिक लैब में की जाएगी.

आगरा: आगरा मंडल के अलीगढ़ जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की छापेमारी के दौरान जहरीली शराब की पेटियां बरामद की थी. संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वालों को संख्या 103 हो गई है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए लाये गए लेकिन उनकी रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. जिनके बाद सभी शवों की विसरा जांच कराने का फैसला लिया गया है. जांच के लिए शवों को आगरा फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है.
जहरीली शराब के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला 28 मई से शुरू हुआ था. मरने वाले थाना क्वार्सी, गांधी पार्क, जवां, खैर, टप्पल, महुआ खेड़ा, पिसाबा, चंडौस, गवाना आदि के रहने वाले थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत ही शवों की जांच कराई गई. शवों का पोस्टमार्टम हुआ तो उनकी रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शवों को विसरा जांच के लिए आगरा की विधि विधान प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. शुक्रवार तक 80 शव आगरा फोरेंसिक लैब पहुंचा दिए गए. बाकियों को एक एक करके जांच के लिए भेजा जाएगा.
छोटे बच्चों के अभिभावकों के कोरोना वैक्सीनेशन की है विशेष व्यवस्था: CM योगी
आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ समय पहले आरोपियों की धरपकड़ का अभियान चलाया था. जिसके दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने कई शराब की पेटियां बरामद की थी. सभी को सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो शराब में मिथाइल एल्कोहल के लक्षण पाए गए. जिसके बाद से यह शक जताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के मरने की वजह जहरीली शराब ही है. मिथाइल एल्कोहल सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है क्योंकि यह जहरीला होता है हालांकि जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा. शवों की विसरा जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मौत किस कारण हुई.
अन्य खबरें
UP में लाखों लोगों को मुफ्त राशन, आगरा में 1268 दुकानों पर फ्री मिला गेहूं-चावल
आगरा की रेप पीड़िता ने अलीगढ़ एसएसपी के दफ्तर में की खुदकुशी की कोशिश
जून के आखिरी सप्ताह में नहीं चलेंगी आगरा से होकर जाने वाली ये ट्रेनें, लिस्ट
आगरा में 20 लोगों को भारी पड़ा खीर-पूरी का लालच, सारा कैश और गहने गायब