आगरा: पर्यटकों को नहीं करना पड़ेगा घंटे भर इंतजार, अब 6 बजे होगा ताजमहल का दीदार

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 10:39 AM IST
योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू में रियायत दी है जिससे आगरा के स्मारकों को खुलने का टाइम अब 6 बजे हो गया है. जो पर्यटक सबुह 6 बजे के स्लॉट को बुक करने के बाद घंटे भर का इंतजार करते थे उनके लिए ये राहत भरी खबर है. अब पर्यटक सुबह 6 बजे ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे.
अब सुबह 6 बजे होगा ताज का दीदार

आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू में रियायत दे दी है जिससे आगरा के सभी स्मारक अब सुबह 6 बजे ही खुलेंगे. अब सरकार कि इस रियायत के बाद ताजमहल भी सुबह 6 बजे से अपना दीदार काराने के लिए तैयार. सरकार के इस फैसले के बाद वो पर्यटक काफी खुश हैं जो ताज का दीदार करने के लिए एक घंटे का इंतजार करते थे.

दरअसल कोरोना काल में सरकार ने ताजमहल 2 महीने के लिए बंद रहा था, जब 16 जून से ताजमहल सहित सभी स्मारक खुले तो सैलानियों के प्रवेश करने का समय बदल गया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नाइट कर्फ्यू के चलते ताजमहल सहित आगरा के सभी स्मारक सुबह सात बजे खोले जा रहे थे.

हालांकि कई पर्यटकों को इस बात की जानकारी नहीं थी और वह ताज के दीदार करने के लिए सबुह 6 बजे के स्लॉट को बुक करा लेते थे. इसके बाद उन्हें 7 बजे तक एक घंटे इंतजार करना पड़ता था. अब नाइट कर्फ्यू में राहत के बाद ताज का दीदार सुबह 6 बजे होगा. 

माइक्रो क्रेडिट कंपनी के नाम पर महिलाओं से ठगी, शातिर हुआ गिरफ्तार

वहीं अधीक्षण पुरातत्वविद डा. वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा साप्ताहिक बंदी के कारण ताजमहल अभी 4 दिन ही खुल रहा है जिसमें ताजमहल सोमवार से गुरुवार तक खुलता है. क्योंकि जिलमें शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू है इस वजह से आगरा में वीकेंड टूरिज्म पूरी तरह ठप है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें