जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किया गया 2021-22 का वार्षिक बजट
- जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये 19 करोड़ 20 लाख, 48 हजार रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया.

आगरा: मंगलवार को जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला पंचायत चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई. जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में जिला पंचायत द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये 19 करोड़ 20 लाख, 48 हजार रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया. जिसे सदन द्वारा पारित कर दिया गया.
आपको बता दें कि जनपद कासगंज की 20,951 लाख रुपये की जिला योजना वर्ष 2021-22 को सदन द्वारा अनुमोदित किया गया. साथ ही बैठक में जिला पंचायत को राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग से प्राप्त होने वाले अनुदान के सापेक्ष कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया गया.
पेट्रोल डीजल 10 फरवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में बढ़े दाम
वहीं, आगामी पंचायत चुनाव के लिए अदेय प्रमाण पत्र का शुल्क सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 300 रुपये, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान के लिए 500 रुपये तथा सदस्य जिला पंचायत के लिए 1000 रुपये एवं सदस्य लोकसभा व विधानसभा के लिए 1500 रुपये रखे जाने का प्रस्ताव पारित हुआ.
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य किये जायें पूर्ण मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना चाहिये. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
अन्य खबरें
गरीब मजदूर की बेटी ने बनाया नेशनल एथलेटिक्स में रिकॉर्ड, जीता गोल्ड मेडल
कटी गर्दन के साथ जान बचाने के लिए भागा युवक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
RLD के राष्ट्रीय सचिव मेरठ दौरे पर, पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
आगरा में बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म अब कोर्ट से मिली उम्र कैद की सजा