आगरा: रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा जेई, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 3:13 PM IST
  • रिश्वतखोरी की शिकायत पाकर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी किया . जिसमे आगरा का एक जेई 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया . टीम की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है, मामले की जांच जारी है .
आगरा में रिश्वत लेते धरा गया जेई.( सांकेतिक फोटो )

आगरा: आगरा थाना अंतर्गत ताजगंज के बरौली अहीर फीडर पर तैनात जेई गगन कुमार गुप्ता शुक्रवार को रिश्वत लेते पकड़े गए . स्थानीय निवासी की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुई और थाने में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज किया . शनिवार को उन्हे मेरठ स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गौरतलब हो कि शिकायतकर्ता ने वर्ष 2016 में एक किलोवॉट का घरेलू कनेक्शन लिया था. निरीक्षण करने आए जेई गगन कुमार गुप्ता ने उन्हें 2.72 लाख रुपये बकाया बिल होने की जानकारी दी.

आगरा: ट्रांसपोर्ट कारोबारी से उसके हेल्पर ने मांगी दस लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

जेई ने शिकायतकर्ता को बताया कि आपका काम 50 हजार में भी हो जाएगा . उसके लिए 25 हजार रुपये एडवांस और 25 हजार रुपये एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली बिल बनने के बाद जमा करने होंगे . इस रिश्वतखोरी की सूचना शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को दे दी . शिकायत पाकर एंटी करप्शन टीम सक्रिय हुआ और शिकायतकर्ता की मदद से जेई गगन कुमार गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ने में सफल हुई . एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर, जसपाल पंवार, संजय कुमार, मुकुट सिंह, राज बहादुर, क्रांति पांडेय आदि शामिल थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें