15 फरवरी से सैनिक भर्ती रैली शुरू, आठ जिलों के 1.12 लाख अभ्यार्थी लेंगे हिस्सा
- 15 फरवरी से आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में सेना भर्ती मेला का आयोजन करने जा रही है. आगरा और अलीगढ़ मंडल में युवाओं को सेना में भर्ती के लिए 15 फरवरी से 8 मार्च में मौका मिलेगा. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियां कर रहे हैं और जल्द ही इन्हें पूर कर लिया जाएगा.

आगरा. आगरा में 15 फरवरी से आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में सेना भर्ती मेला का आयोजन करने जा रही है. आगरा और अलीगढ़ मंडल में युवाओं को सेना में भर्ती के लिए 15 फरवरी से 8 मार्च में मौका मिलेगा. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियां कर रहे हैं और जल्द ही इन्हें पूर कर लिया जाएगा. सोमवार से शुरू होने वाली इस सेना भर्ती रैली में छह जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिसमें कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल है.
भर्ती को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती में करीब 1 लाख 12 हजार अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा कि सेना में जा सकते हैं. इसे लेकर आगरा जिला प्रशासन के साथ सैन्य और पुलिस अधिकारी इनकी तैयारी कर रहे हैं. इस बार भर्ती कोरोना काल में हो रही है तो इस लेकर कुछ विशेष तैयारियां चल रही हैं. कोरोना के नियमों का पालन किया जाएगा. अभ्यार्थी को यहां भाग लेने के लिए 48 घंटे के भीतर ही कोरोना टेस्ट का प्रमाण पत्र लेकर आना पड़ा है.
शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश, SDM तक पहुंचा मामला
वहीं 15-16 फरवरी को कासगंज, 16-18 फरवरी तक हाथरस, 18-20 फरवरी तक फीरोजाबाद, 21-25 फरवरी अलीगढ़, 26 फरवरी आगरा, 26-2 मार्च मथुरा, 3-6 मार्च तक आगरा के अलग-अगल स्थानों में भर्ती मेला लगाया जाएगा. इंडिनय अर्मी प्रत्येक साल अगल अलग विभागों के लिए रैली का आयोजन करता है जिसमें सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क और सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर टेक्निकल सहित सिपाही पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है.
आगरा कि कृष्णा कॉलोनी में टूटी पाइप लाइन, दो दर्जन क्षेत्रों में रुकी जलापूर्ति
अन्य खबरें
ताजनगरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एजेंट समेत 6 लोग हिरासत में
UP पंचायत चुनाव: आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सबके लिए खुला, अनरिजर्व
आगरा कि कृष्णा कॉलोनी में टूटी पाइप लाइन, दो दर्जन क्षेत्रों में रुकी जलापूर्ति
शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश, SDM तक पहुंचा मामला