ATM फ्रॉड करने वाले युवक की महिलाओं ने सड़क पर की चप्पलों से पिटाई, धोखे से निकाले थे हजारों रुपए

Somya Sri, Last updated: Sun, 19th Sep 2021, 8:48 AM IST
  • साहसी महिलाओं ने एटीएम फ्रॉड को पकड़कर सड़क पर गिरा कर चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. यह देखकर पुलिस ने जैसे-तैसे एटीएम फ्रॉड की जान बचाई और वहां से उसे पकड़कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पीड़ित महिला ने सड़क पर कर दी एटीएम फ्रॉड की पिटाई.

आगरा: आगरा के भगवान टॉकीज के पास दिनदहाड़े कुछ महिलाओं ने एटीएम फ्रॉड की धुलाई कर दी. साहसी महिलाओं ने एटीएम फ्रॉड को पकड़कर सड़क पर गिरा कर चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. यह देखकर पुलिस ने जैसे-तैसे एटीएम फ्रॉड की जान बचाई और वहां से उसे पकड़कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के भगवान टॉकीज के पास शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे एक शातिर ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया. दरअसल किरण बाग कालिंदी विहार निवासी नीतू चौधरी अपनी सहेली नीतू शर्मा के साथ शॉपिंग करने भगवान टॉकीज पहुंची थी. पीएनबी के एटीएम पर कैश निकालने गई तब एक शातिर मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. कुछ देर बाद ही खाते से 25000 निकाल लिए. फिर नीतू ने अपने पति योगेश कुमार को फोन करके घटना की जानकारी दी.

आगरा में डेंगू और वायरल बुखार से 9 बच्चों समेत 11 की मौत, फिरोजाबाद में 5 बच्चों ने तोड़ा दम

पति ने कहा कि सीधे कालिंदी विहार स्थित यूनियन बैंक में जाकर कार्ड को ब्लॉक करवा दे. नीतू और उसकी सहेली जब यूनियन बैंक के पास पहुंची तो उसकी नजर उसी शातिर पड़ी. उसे देखते ही पीड़ित महिला और उसकी कुछ सहेलियों ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी कालिंदी विहार से दबोचा गया. फिर महिलाओं ने उसे पकड़ कर सड़क पर गिरा दिया और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी. धीरे धीरे भीड़ जुट गई. भीड़ ने भी आरोपी को पीट-पीटकर उसके कपड़े फाड़ दिए. हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की जान जैसे तैसे बचाई.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए छात्र के पास से करीब 28 एटीएम कार्ड मिले हैं. आरोपी ने अपना नाम बिल्लू बताया है जो बुलंदशहर का निवासी है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें