आगरा: टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर को बोनट पर लटका 2 किमी दौड़ा पिकअप चालक
- आगरा में एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने एक ऑटो चालक को अपनी गाड़ी के बोनट पर बैठाकर 2 किमी तक दौड़ाया. जिसके बाद चलती गाड़ी से कूदकर ऑटो चालक ने खुद की जान बचाई. ऑटो चालक ने घटना के बाद पुलिस बूथ पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देकर मामला दर्ज कराया. आरोपी पिकअप चालक को पकड़ने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
आगरा. आगरा में लगातार तेज रफ्तार के चलते होने वाले हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है.अब शुक्रवार को टेढ़ी बगिया के पास एक पिकअप चालक ने एक ऑटो ड्राइवर को बोनट में लटकाकर करीब 2 किमी दौड़ाया. इस दौरान गाड़ी धीमी होने पर ऑटो चालक कांलिदी विहार निवासी धर्मेंद्र सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद ऑटो चालक ने एतमादुद्दौला थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस इस मामले में ऑटो चालक की ही गलती बता रही है.
सवारी ले जाते समय पीछे से मारी टक्कर
ऑटो चालक धर्मेंद्र ने बताया कि देर रात मैं सिंकदरा से रामबाग सवारी लेकर जा रहा था. तभी टेढ़ी बगिया पर एक मैक्स पिकअप गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जब पिकअप चालक को रूकने के लिए इशारा किया तो उसने गाड़ी नहीं रोकी. फिर पिकअप के पीछे जाते हुए मैं गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. उसने गाड़ी रोकने की बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और मुझे करीब 2 किमी बोनट में लटकाकर गाड़ी दौड़ाता रहा. इस दौरान खुद की जान बचाने के लिए गाड़ी का वाइपर पकड़ा रहा. तभी खंदौली के पास गाड़ी धीमी हुई और मैंने कूदकर खुद की जान बचाई. मेरे पास उस वक्त फोन नहीं था. घटना के बाद पिता की डांट की डर से घर नहीं गया और सुबह पुलिस बूथ जाकर घटना की जानकारी दी.
शराब की लत ऐसी कि दो युवक बने फर्जी पुलिसकर्मी, कंटेनर ड्राइवर से छीने पैसे
ऑटो चाल की गलती
इस मामले के संबंध में इंस्पेक्टर एतमादुद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ऑटो चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद से पुलिस आरोपित गाड़ी चालक का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रही है। जांच में यह बात सामने आई है कि टेढ़ी बगिया पर ऑटो चालक खुद मैक्स पिकअप के बोनट पर चढ़ गया था। जिसके बाद पिकअप चालक ऑटो चालक को पोइया चौकी तक ले गया। वहां उसे गाड़ी से उतार दिया। इस मामले में गलती ऑटो चालक की है। वह गाड़ी के बोनट पर क्यों चढ़ा.
अन्य खबरें
आगरा-जयपुर हाइवे पर पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 2.16 लाख लूटे, केस दर्ज
आगरा: सेल्समैन की हत्या के मामले में पुलिस ने एक दंपति को किया गिरफ्तार