आगराः बैंक हड़ताल से कारोबार पर असर, पहले दिन 200 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 11:16 PM IST
बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में बैंक की दो दिन की हड़ताल पर हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिन की हड़ताल के पहले दिन आगरा में 200 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित हुआ है. एटीएम मशीनों में नकदी किल्लत होने लगी है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक दो दिन की हड़ताल पर हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा. सरकार के बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिन की हड़ताल के पहले दिन का असर सोमवार को आगरा के बैंकों में भी दिखा. हड़ताल के पहले आगरा में बैंकों की 426 शाखाओं के शटर नहीं खुले हैं. जिसके चलते आगरा में 200 करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, निजी बैंकों की 59 शाखाएं खुल रहीं.

आगरा में ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफ ऑफिसर्स फेडरेशन के तहत सिकंदरा आवास विकास काॅलोनी में केनरा बैंक के सामने हड़तालियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आगरा में बैंकों के लेन-देन पर तो असर पड़ा ही इसके अलावा हड़ताल की वजह से 300 से ज्यादा एटीएम मशीनों में नकदी की किल्लत हो गई है.

आगरा में रेलवे ट्रैक से बांधकर की युवक की दर्दनाक हत्या, ऊपर से गुजरी ट्रेन

हड़ताल के बारे में अंकित सहगल ने कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने निस्वार्थ सेवा की है. सरकार की प्रत्येक योजना को शिद्दत के साथ पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि जनधन खाते खोलने में पूरी ताकत लगा दी है जबकि निजी बैंकों ने समाज की मदद के बजाय मुनाफे पर ध्यान दिया है. इसके अलावा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले एलआईसी बिल्डिंग परिसर में प्रदर्शन हुआ.

मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त वाला फुलैरा दूज आज, 800 शादी होने का अनुमान

प्रदर्शन करने वाले वक्ताओ ने कहा कि सरकारी बैंकों में जमा पब्लिक की गाढ़ी कमाई पर कॉरपोरेट की निगाह है. इसकी रक्षा करना जरूरी है. मिली जानकारी के अनुसार, लगातार दो दिन के बैंकिंग अवकाश के बाद की गई हड़ताल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी प्रभावित हुए हैं. जिन लोगों ने 12 मार्च को चेक लगाए थे, उनके लिए ये हड़ताल मुसीबत का सबब बनी हुई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें