अगर CM योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव तो टक्कर देने को RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी तैयार !
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए बीजेपी की रणनीति तैयार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं मथुरा के आस-पास के इलाकों में चर्चा तेज है कि सीएम योगी को टक्कर देने के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी उनके सामने मैदान में उतर सकते हैं.
आगरा. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयार हैं. वहीं इस चुनाव में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपनी रणनीति पूरी कर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं मथुरा के आस-पास के इलाके में चर्चा चल रही है अगर सीएम योगी मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो इन्हें टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में खुद रालोद नेता जयंत चौधरी उतर सकते हैं. हालांकि, इन सीएम योगी या जयंत के मथुरा से चुनाव लड़ने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा के बाद कयास तेज हो गए हैं. मथुरा की मांट विधानसभा से जयंत चौधरी को साल 2012 में जीत मिली थी, जयंत चौधरी ने इस सीट से मांट के 6 बार विधायक रह चुके पंडित श्याम सुंदर को हराया था. हालांकि वह इसके बाद साल 2014 के लोकसभा में मथुरा से चुनाव लड़े थे और उन्हें यहां से बीजेपी की हेमा मालिनी ने हरा दिया था.
मथुरा से क्यों हैं चुनाव लड़ सकते हैं जयंत और सीएम योगी
जयंत चौधरी के मथुरा से चुनाव लड़ने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि सीएम योगी को सिर्फ जयंत ही टक्कर दे सकते हैं. अंदर की खबरों की मानें तो मथुरा के बनिया इस बार बीजेपी से नाराज हैं. बता दें कि मथुरा की जनता ने इन्हें 2014 लोकसभा चुनाव में भी काफी प्यार दिया था लेकिन वह जीत नहीं पाए थे. इसके बाद साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में जयंत की रालोद काफी पीछे रही थी. फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट पर रालोद दूसरे नंबर पर रहा था. बता दें कि मथुरा के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ये अंतर है कि विधानसभा चुनाव केवल मथुरा पर निर्भर रहता है. हालांकि लोकसभा चुनाव मथुरा के आस पास के गांवों पर निर्भर रहता हैं जिसमें जाट वोट काफी हैं.
वेस्ट यूपी में चर्चा तेज, CM योगी गोरखपुर छोड़ मथुरा से लड़ सकते हैं चुनाव
सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा से चुनाव लड़ने की एक बात ये भी मानी जा रही है कि वह हिंदुत्व का चेहरा हैं. इतना ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को साधने के लिए वह मथुरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार, पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा.
UP Election 2022: जाटलैंड इगलास में RLD-SP की महारैली, दादी-बुआ की तरह जीतेंगे जयंत चौधरी!
बता दें कि रालोद यूपी में अखिलेश की सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में रालोद का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबदबा माना जा रहा है. वहीं सपा भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रालोद को ही अधिक टिकट देने की सोच रही है. क्योंकि अलीगढ़ की खैर और इग्लास तहसील व मथुरा की मथुरा व मांट तहसील पर रालोद सभी दलों से भारी पड़ती दिखाई दे रही है.
अन्य खबरें
ताजनगरी से नवाबों के शहर लखनऊ जाने के लिए हफ्ते में चार दिन विमान सेवा शुरू
आगराः बस में शिक्षिका की हालत खराब होने से मौत, पति के खिलाफ FIR
ताजनगरी के स्पा सेंटर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, घंटे के हिसाब से होते थे रेट तय