आगरा : पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की बाइक रैली में बवाल, BJP वर्कर आपस में भिड़े
- आगरा के पिनाहट में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह की बाइक रैली में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट और पथराव हो गया. इस भिड़ंत्त में कई लोग घायल हुए हैं.

आगरा: जिले के पिनाहट में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली में भारी बवाल हो गया. रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव करके गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अरिमदन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच टकराव हुआ.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने मंगलवार को पिनाहट में बाइक रैली का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1 बजे नदगंवा रोड पर स्थित गोलस वाटिका के पास से रैली की शुरुआत होनी थी. तभी सुग्रीव सिंह के समर्थक गाड़ियां लेकर वहां पहुंच गए और अरिदमन सिंह के समर्थकों की गाड़ियों को रोक दिया. इसे लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई.
आगरा में बेकाबू ट्रक ने कई दुकानों को तोड़ा, एक शख्स घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
आगरा में #BJP नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली के दौरान बवाल हो गया। पिनाहट में पूर्व मंत्री सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक आपस में भिड़ गए। पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ से अफरातफरी मच गई। पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/ttXGPimMB1
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 7, 2021
इसी बीच अरिदमन सिंह के समर्थकों ने सुग्रीव सिंह के समर्थकों से मारपीट शुरू कर दी. मौके पर हालात बिगड़ गए और अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने गाड़ियों पर पथराव भी किया. अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री शबाना BJP में शामिल, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित
पूर्व ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि अरिदमन सिंह के लोगों ने उनके समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. वहीं पूर्व मंत्री का आरोप है कि बाइक रैली को रोकने के लिए सुग्रीव के समर्थक हूटर बजा रहे थे. मना करने पर उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.
अन्य खबरें
आगरा में बेकाबू ट्रक ने कई दुकानों को तोड़ा, एक शख्स घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
कांग्रेस की फायर ब्रांड नेत्री शबाना BJP में शामिल, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित
बेटे की शादी में खुला बाप का ऐसा पुराना राज कि हो गया पथराव, जमकर मारपीट