कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को 4 लाख BJP कार्यकर्ता लेंगे ट्रेनिंग: जेपी नड्डा

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Aug 2021, 9:21 PM IST
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रविवार को ताजनगरी आगरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सक सम्मेलन में कहा 4 लाख भाजपा कार्यकर्ता कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. इस मौके पर जेपी नड्डा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए 4 लाख BJP कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग- जेपी नड्डा

आगरा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के दो दिवसीय दौर में आज रविवार को आगरा आए. जेपी नड्डा ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में भाजपा ब्रज क्षेत्र की बैठक में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 19 जिलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. वहीं इस बैठक के बाद जेपी नड्डा ने चिकित्सक सम्मेलन में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कहा महीने के अंत तक चार लाख भाजपा कार्यकर्ता कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. क्योंकि कोविड की तीसरी लहर के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर के साथ परीक्षण किट भी दी जाएगी.

जेपी नड्डा ने कहा भाजपा ने तय किया है कि 2 लाख गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स तैयार करेंगे. अभी तक हमने लगभग 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स डिजिटली रजिस्टर करा लिया है, जिसमें 20,000 डॉक्टर्स हैं. हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है. हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएंगी जिसमें जरूरी चीजे होंगी.

इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यूपी के स्वास्थ्य व्यवस्था में असाधारण प्रगति हुई है. नए मेडिकल कॉलेज, नए एम्स खोलने व मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का कार्य हमारी सरकार ने किया है. कोरोना टेस्टिंग का यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है और यूपी ने 5.70 करोड़ सैंपल टेस्ट किया गया है. यूपी के पास लगभग 1,260 टेस्टिंग फैसिलिटी हैं और लगभग 6 हजार आईसीयू बेड हैं.

आगरा में BJP की बड़ी बैठक, अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM योगी समेत पहुंचे ये नेता

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा- 1960 में नेहरु जी के कार्यकाल में दिल्ली में एम्स खोला गया. उसके बाद कहीं एम्स नहीं बने, जब आदरणीय वाजपेयी जी की सरकार बनी, तब जाकर देश में 6 एम्स और खुले. प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार में 150 मेडिकल कॉलेज खुले 36,250 नई MBBS की सीटें बढीं, सही आदमी आने का फर्क इस तरह दिखाई देता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें