नेत्रहीन हथनी पहुंची हाथी अस्पताल, कई एक्टर्स और 60 हजार लोगों ने किये याचिका पर साइन

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 3:11 PM IST
  • बॉलीवुड हस्तियों ने 60 साल की बुजुर्ग और नेत्रहीन हथनी नीना के साथ हुए दुर्व्यवहार से उसे बचाने, अपना समर्थन और आवाज देने के लिए याचिका पर अपने हस्ताक्षर किये हैं. नीना के लिए तैयार की गई याचिका पर 60 हजार से ज्यादा लोगों ने साइन किये हैं. अब नीना को मथुरा के हाथी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
आगरा में नेत्रहीन हथनी पहुंची अस्पताल.( सांकेतिक फोटो )

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में 60 साल की वृध्द और नेत्रहीन भीग मांगने वाली हथनी नीना के लिए एक याचिका तैयार की थी. बॉलीवुड हस्तियों ने नीना के साथ हुए दुर्व्यवहार से उसे बचाने, अपना समर्थन और आवाज देने के लिए याचिका पर अपने हस्ताक्षर किये हैं. इस याचिका पर 60 हजार से अधिक लोगों के हस्ताक्षर सोशल मीडिया के सहारे एकत्र किये गये हैं. नीना हथनी दोनों आखों से नेत्रहीन है. साथ ही गठिया, लंगड़ापन और जोड़ों के रोग से भी पीड़ित है. उसके बिगड़ते स्वास्थ्य और गंभीर स्थिति को देखते हुए वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग हथनी को मथुरा के हाथी अस्पताल ले कर गए है. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

नीना हथनी के लिए याचिका पर साइन करने वाले बॉलीवुड स्टार अथिया शेट्टी, श्रुति हासन, रणदीप हुड्डा, विवेक ओबरॉय, आदिल हुसैन, रमोना एरिना, पिया त्रिवेदी, बानी जे सहित अन्य लोकप्रिय चेहरे शामिल है. अमेरिकी टीवी सीरियल मॉर्डन फैमिली के स्टरा नोलन गोल्ड ने नीना की मदद के लिए याचिका पर साइन किया और संबंधित सोशल मीडिया अकांउट पर इसे शेयर भी किया है. वहीं वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, "वाइल्डलाइफ एसओएस उन सभी मशहूर हस्तियों का आभारी हैं, जिन्होंने नीना हथनी की दुर्दशा के लिए बनाई गई याचिका पर अपना समर्थन व्यक्त किया.

आगरा: पर्यटकों को नहीं करना पड़ेगा घंटे भर इंतजार, अब 6 बजे होगा ताजमहल का दीदार

नीना हथनी का इस्तेमाल जीवन भर सड़कों पर भीख मांगने और शादियों के जुलूस में किया गया है. 60 साल की इस बुजुर्ग, अंधी, गंभीर रुप से कुपोषित और गठिया रोग से पीड़ित हथनी का सालोंसाल व्यावसायिक लाभ के लिए शोषण किया गया है. जीवन भर अंकुश की नोंक के मदद से चली नीना हथनी को उचित चिकित्सा उपचार नहीं दिया गया. अब मथुरा के हाथी अस्पताल में नीना का इलाज अनुभवी डॉक्टरों और कर्मचारियों की निगरानी में हो रहा है. नीना के स्वास्थ्य स्थिति को जानने के लिए नीना के टेस्ट किये जा रहे हैं. नीना की आंखों के अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ उसकी कमजोर हड्डियों का जांच के लिए एक्स-रे किया गया है. नीना को जोड़ों की समस्याओं से राहत देने के लिए वाइडलाइफ डॉक्टरों की और एसओएस की टीम हथनी को हाइड्रोथेरेपी, लेजर थेरेपी दे रही है.

वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी ने कहा कि "नीना जैसी नेत्रहीन एवं विकलांग हथनी की मदद के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस पर विश्वास जताने के लिए हम उत्तर प्रदेश वन विभाग के आभारी हैं।" वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु-चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक, डॉ इलियाराजा ने कहा, "नीना हथनी गंभीर जोड़ों के रोग से पीड़ित है, जिसके कारण उसके पीछे के पैरों में तकलीफ है। अधिक वजन उठाने के कारण उसके आगे के पैर भी प्रभावित हुए हैं. फिलहाल नीना को जरुरी मेडिकल ट्रीटमेंट किया जा रहा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें