खून से लथपथ मिला महिला का शव, बहनोई समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 5:36 PM IST
  • आगरा में हाईवे थाना क्षेत्र में पैसों के लिए एक महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके साथ ही महिला पर धारदार हथियार से भी वार किया गया. मामले को लेकर पुलिस भी जांच में लगी हुई है.
खून से लथपथ मिला महिला का शव, बहनोई समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा के पास हाइवे थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर किसी भारी चीज से वार भी किया गया है. बीते बुधवार की सुबह जब महिला की बेटी मजदूरी से लौटी तो उसने मां का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. ऐसे में युवती के होश उड़ गए. मामले की सूचना तुरंत ही बेटी ने पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

वहीं, मृतका की बेटी ने बड़ी बहन और बहनोई सहित करीब पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक विधवा की हत्या रकम हड़ने के लिए की गई थी. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस भी आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. महिला का नाम कमलेश है, जिसकी उम्र करीब 47 वर्ष है. वह हाईवे थाना क्षेत्र में एकले रहती थी. उसकी तीसरे नंबर की बेटी मजदूरी के लिए शाम को ही ग्लास फैक्ट्री में गई थी.

फसल नष्ट होने से परेशान किसान, बिजली के खंबे पर चढ़कर की जान देने की कोशिश

युवती जब अगले दिन सुबह फैक्ट्री से लौटी तो उसने पाया कि उसकी मां का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है. विधवा की हत्या की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पूरी जानकारी जुटाई. सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि विधवा की हत्या गला घोंटकर की गई है, साथ ही उसपर भारी वस्तु से कई बार वार भी किया गया है. मामले को लेकर मृतका की बेटी योगेश ने अपनी बड़ी बहन भावना, बहनोई रिंकू, पुष्पेंद्र और तीन अज्ञातों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

आगरा: गार्ड को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर का तार लूट ले गए बदमाश

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें