बुर्के में सिरफिरे आशिक का युवती पर हमला फिर खुद बचने के लिए दो मंजिला से कूदा

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 8:31 AM IST
  • आगरा के नगला मेवाती में बॉम्बे क्वाटर में शनिवार को एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती पर गड़ासे से हमला करके उसे घायल कर दिया. वहीं जब उसे पकड़ने के लिए परिजन उसकी तरफ बढ़े तो उसने दो मंजिल ऊपर से नीचे छलांग लगा दी जिससे वह भी बुरी तरह से घायल हो गया. अब दोनों का एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है.
बुर्के में सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया हमला फिर खुद बचने के लिए दो मंजिला से कूदा

आगरा. आगरा के नगवा मेवाती में एक सरफिरे आशिक ने एक युवती को जान से मारने की कौशिक की. युवती को मारने के लिए युवक ने बुरका पहनकर आया था. जिससे उसे कोई पहचान न सके. बुरका पहनकर जब युवती के घर मे घुस और उसके ऊपर गाडीसे से हमला कर दिया. इस हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं बदमाश युवक ने सभी से बचने के लिए युवती के घर से दो तल ऊपर से ही नीचे गिर गया. जिससे उसे भी गम्भीर चोट आई. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह घटना नगला मेवाती के बॉम्बे क्वाटर में शनिवार की शाम को हुआ. जहां पर युवती अपने माता-पिता के साथ कांशीराम आवास योजना के तहत बने मकान में रहती है. लड़की का परिवार गरीब है. पिता घर चलाने के लिए रिक्शा चलाते है. इस घटना के बारे में लड़की के पिता ने बताया कि युवक युवक बुर्का पहनकर घर के दरवाजे पर खड़ा था. तो लड़की को लगा की कोई जान पहचान का आया है. इसलिए वह दरवाजे के पास चली गई.

नई आबकारी नीति को योगी कैबिनेट की मंजूरी, शराब के शौकीनों की जेब पर पड़ेगा असर

जब वह वहां पहुची तो युवक ने अचानक गड़ासे से उसपर हमला कर दिया. लड़की ने युवक के वार से बचने के लिए गड़ासे को हाथ से रोका, जिसमे उसके हाथ मे गम्भीर रूप से चोट आ गई. लड़की की दर्द भरी आवाज सुनकर जब वह पहुचे तो युवक छत की तरफ भागा और हमसे बचने के लिए दो मंजिल ऊपर से ही नीचे कूद गया. जिससे वह भी जख्मी हो गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुची पुलिस इस घायल युवती और आरोपित युवक को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

आगरा में दहेज के लिए किया गया बहू को प्रताड़ित, महिला की हुई मौत

इससे पहले भी कर चुका है हमला

आरोपी युवक इससे पहले भी चाकू से युवती के ऊपर हमला कर चुका है. इसकी जानकारी घायल युवती के पिता ने दी. उन्होंने ने बताया कि आरोपी युवक आसिफ पहले उसी बस्ती में रहा करता था. उस दौरान भी उसने युवती पर चाकू से हमला किया था. जिसके चलते युवती का के दिनों तक इलाज भी चला था. उस घटना के समय भी पुलिस को सूचना दिया गया था, लेकिन उस दौरान पुलिस ने सिर्फ शांति भंग का जुर्माना लगते हुए उसे छोड़ दिया था और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था.

रिश्ते शर्मसार! शराब के नशे में बेटे ने अपनी मां के साथ किया गलत काम और मारपीट

वहीं ताजगंज इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी अभी बेहोस है. जब वह होश में आएगा तब उससे बात किया जाएगा. साथ ही घायल युवती का भी इलाज चल रहा है. युवक के होश आने के बाद मामले की अच्छे से पड़ताल करने के बाद ही कोई कार्यवाई किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें