BSP महासचिव सतीश मिश्र बोले- यूपी की BJP सरकार में सीधे गोली मारकर हो रहा फैसला

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Aug 2021, 10:05 PM IST
  • बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ब्राह्मणों को एक करने के लिए आगरा में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान सतीश मिश्र ने यूपी की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
BSP महासचिव सतीश मिश्र- यूपी में ब्राह्मणों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है

आगरा. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ब्राह्मणों को एक करने के लिए प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन कर रही हैं. इस गोष्ठी का नेतृत्व बीएसपी के महासचिव और पार्टी के ब्राह्मण नेता सतीश मिश्रा कर रहे हैं. हाल ही में बसपा की प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी का आयोजन आगरा में हुआ और इस दौरान BSP महासचिव सतीश मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सतीश मिश्र ने कहा इस सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों पर जमकर हमला हुआ है.

BSP महासचिव सतीश मिश्रा ने आरबीएस कालेज के राव कृष्ण पाल प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कानपुर के बिकरू कांड में कई निर्देशों को फंसाया गया है. यूपी सरकार में महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है, कानपुर की खुशी दुबे को सरकार किस बात की सजा दे रही है.

यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए सतीश मिश्रा ने कहा- इस सरकार में न कोई अदालत, न कोई कानून, सीधे गोली मारकर फैसला हो रहा है. यूपी की बीजेपी सरकार में प्रदेश के ब्राह्मणों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है. इसके साथ ही बीजेपी सरकार मजबूत ब्राह्मणों को चुनचुन कर मारा रही है उन्हें जेल में डाला जा रहा है.

BSP प्रमुख मायावती बोलीं- बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों ने विपक्ष की उड़ाई नींद

सतीश मिश्रा ने कहा श्री राम की ठेकेदार बीजेपी तो है नहीं वह तो सबके हैं लेकिन बीजेपी ने श्री राम के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा लिया है और इसका कोई हिसाब भी नहीं है. बसपा सरकार के विकास कार्यों की बात करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा बीएसपी ने 2007 से 2012 तक प्रदेश में कई विकास कार्य किए हैं. जिसमें अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, काशी में भी विकास कार्य हुआ है. बसपा पार्टी ने ही गोवर्धन मेले को सरकारी मेला घोषित किया था और यमुना की सफाई का अभियान चलाकर वृंदावन में पानी और सीवर लाइन डलवाई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें