आगरा की मुख्य सड़कों के किनारे बनी इमारतें और दुकानें एक रंग की होंगी
- शहर की मुख्य सड़कों के किनारे बनी इमारतों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अब एक जैसे ही नज़र आएंगी. इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे बोर्ड भी एक जैसे ही दिखेंगे.

आगरा: ताजनगरी में शहर की मुख्य सड़कों के किनारे बनी इमारतों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अब एक जैसे ही नज़र आएंगी. इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे बोर्ड भी एक जैसे ही दिखेंगे. आगरा विकास प्राधिकरण में पर्यटन और व्यावसायिक संस्थाओं के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.
बैठक में भगवान टॉकीज़ से लेकर प्रतापपुरा तक एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, शिल्पग्राम रोड की इमारतों और प्रतिष्ठानों को एक ही रंग से रंगने पर फैसला हुआ है. इसके अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे बोर्ड भी एक जैसे ही लगाए जाएंगे. इमारतों के लिए सफेद रंग और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे बोर्ड को रंगने के लिए कॉफी कलर का इस्तेमाल किया जाएगा.
आगरा में साइकिल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी की 15 साइकिलें बरामद
वहीं शहर की तमाम संस्थाओं ने इस योजना में वीआईपी रोड और संजय प्लेस को भी शामिल करने का सुझाव दिया है. आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के मुताबिक इस बारे में जल्द ही वरिष्ठ अफसरों की बैठक होगी.
एडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले इन सड़कों पर रहने वाले लोगों से खुद के खर्चे पर व्यवस्था को बनाने का आग्रह किया जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो एडीए द्वारा कार्य कराने के बाद भवन स्वामियों से उसका खर्च वसूला जाएगा.
अन्य खबरें
आगरा में किरायेदारों का सत्यापन करेगी पुलिस, बाहरी इलाकों से होगी शुरुआत
आगरा में शख्स ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी की जांच में लगी पुलिस
कार में महिला के जिंदा जलने की जांच शुरू, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था हदसा
आगरा में ठगी की कई वारदातें, चाचा बनकर फोन करने वाले ने उड़ाए 78 हजार