दबंगों ने किया अधिवक्ता के घर हमला, पुलिस ने मुकमदा दर्ज करने से किया इंकार
- आगरा के एत्माद्दौला में दबंगों द्वारा एक अधिवक्ता के घर हमला करने का मामला सामने आया है. वहीं, हैरान करने वाली बात तो यह है कि पीड़ित के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया.

आगरा. आगरा के एत्माद्दौला में दबंगों द्वारा एक अधिवक्ता के घर हमला करने का मामला सामने आया है. दबंगों ने अधिवक्ता के घर पर पथराव कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, हैरान करने वाली बात तो यह है कि पीड़ित के तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके साथ ही जांच के नाम पर पीड़ित को भी वहां से जाने के लिए कह दिया. ऐसे में मामले को लेकर पीड़ित अधिवक्ता ने एसएसपी से भई शिकायत की.
नुनिहाई निवासी अधिवक्ता सुनील यादव ने बताया कि उनके पड़ोस में स्थित मंदिर और उससे जुड़े भूखंड पर कुछ भू-माफिया कब्जा करना चाहते हैं. लेकिन सुनील इसकी पैरवी कर रहे हैं. सुनील ने बताया कि उनके पैरवी करने के कारण ही दबंगों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में बीते रविवार को भू-माफिया के गुर्गों ने उनपर हमला भी बोल दिया. इसके साथ ही पथराव कर घर से सामने खड़ी बाइक और कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इतना ही नहीं, दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. सुनील यादव ने बताया कि घर के अंदर ईंटें फेंकी गईं. सुनील यादव ने बताया कि उस समय पुलिस भी वहां पहुंच गई. उन्होंने गली में पड़े पत्थर और क्षतिग्रस्त बाइक को देखकर उनकी जांच करके वहां से चली गई. इस मामले को लेकर सुनील यादव ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर भी दी, लेकिम मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. पुलिस ने जमीन का विवाद बताते हुए मामले को भी संदिग्ध बता दिया.
अन्य खबरें
आगरा पुलिस ने पुरानी नंबर प्लेट और काली फिल्म वालों के खिलाफ शुरू किया आभियान
आगरा में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, नौ हुए गिरफ्तार
आगरा सर्राफा बाजार 5 जनवरी अपडेट: सोना गिरा चांदी बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
आगरा आज का राशिफल 12 जनवरी: वृष राशि वालों को प्राप्त हो सकता है गुप्त धन