शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश, SDM तक पहुंचा मामला

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 1:10 PM IST
  • आगरा में सदर के राजपुर चुंगी इलाके में सरकार की और से शहीद के परिवार को दी गई जमीन पर दबंग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस से भी शिकाय की गई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.
शहीद के परिवार को मिली जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा में सदर के राजपुर चुंगी इलाके में सरकार की और से शहीद के परिवार को दी गई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. राज्य सरकार ने शहीद के परिवार जो जमीन दी थी, लेकिन इसपर दबंग कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि दबंगों ने उसकी चहारदीवारी को तोड़कर उसके गेट निकाल दिये हैं. इस मामले को लेकर शहीद की बहन ने डीएम से भी शिकायत की थी, जिसके बाद एसडीएम को पैमाइश के आदेश दिये गए.

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने शहीद के परिजनों को राजपुर इलाके में जमीन दी थी. इस मामले को लेकर शहीद की बेटी ने आरोप लगाया कि इलाके के दबंग उनकी जमीन हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल जमीन की चहारदीवारी को भी तोड़ने की कोशिश की थी. ऐसे में शहीद की बेटी ने मामले की शिकायत डीएम से की. जिसके बाद एसडीएम सदर को मामले के पैमाइश के आदेश दिये गए.

आगरा: संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क न चुकाने पर हुई मारपीट

शहीद के परिजनों ने बताया कि वह इस जमीन की चहारदीवारी कई बार बनवा चुके हैं. लेकिन दबंग रात में ही दीवारों को गिरवा देते हैं. इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में आरोपी पक्ष के हौंसले लगातार बढ़ रहे हैं और वह बार-बार जमीन पर कब्जा करने की कोशिश भी र रहे हैं. शहीद की बेटी अंजना ने कहा कि अब वह इसकी शिकायत एसएसपी से करेंगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें