आगरा: भगवान टॉकीज पर ट्रोला में पीछे से घुसा कैंटर, चालक की मौत

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 1:58 PM IST
  • आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार कैंटर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में कैंटर चालक की भी मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह तेज रफ्तार में आ रहा कैंटर पीछे से ट्रोला में घुस गया, जिससे वह बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
तेज रफ्तार कैंटर पीछे से ट्रोला में घुस गया, बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त 

आगरा.आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार कैंटर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे में कैंटर चालक की भी मौत हो गई. दरअसल, शनिवार की सुबह तेज रफ्तार में आ रहा कैंटर पीछे से ट्रोला में घुस गया, जिससे वह बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस हादसे के कारण ओवर ब्रिज पर भी जाम लग गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घनटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाया और जाम खुलवाया.

आगरा में दिवाली तक और गिरेगा तापमान, छाई रहेगी धुंध

आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर हुई यह घटना शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे की है. इसमें वाटर वर्क्स चौराहे की तरफ से आ रहा ट्रोला सिकंदरा का तरफ जा रहा था. जहां एक तरफ कैंटर की रफ्तार तेज थी तो वहीं भगवान टॉकीज ओवर ब्रिज पर ट्रोला की रफ्तार धीमी हो गई. ऐसे में पीछे से आ रहा कैंटर कंट्रोल से बाहर हो गया और वह ट्रोला में पीछे की और से घुस गया. हादसे में कैंदर के अगले हिस्से के परखच्चे भी उड़ गए. वहीं, उसका चालक केबिन में फंस गया. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह स्टियरिंग और क्षतिग्रस्त हिस्से में बुरी तरह से फंसा हुआ था.

आधें घंटे की कोशिश के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से चालक को अस्पताल भेजा, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशळ ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से चालक की पहचान हुई है, जिसमें उसका नाम राकेश कुमार यादव बताया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें