आगरा दिल्ली हाइवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार, दंपति समेत चार लोगों की मौत

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 10th Oct 2021, 5:31 PM IST
  • आगरा दिल्ली हाइवे पर रविवार की सुबह एक कार खड़ी ट्रक के पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही 3 लोग हादसे में घायल हो गए. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
आगरा दिल्ली हाइवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार, दंपति समेत चार लोगों की मौत

आगरा. आगरा दिल्ली हाइवे पर रविवार की सुबह एक कार खड़ी ट्रक में जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. साथ ही कार में सवार सभी उनमें फस गए. इस कार में 7 लोग सफर कर रहे थे. जिसमें से इस कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों इलाज अस्पताल में चल रहा है. आगरा दिल्ली हाइवे पर यह हादसा मथुरा के पास हुआ. कार सवार सभी रायबरेली जा रहे थे. 

मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली निवासी अनीश कुमार, मोहित कुमार, पुत्री पूजा, धर्मेंद्र और इनकी पत्नी लक्ष्मी व पुत्र अनिरुद्ध, रोहित की पत्नी कुसुम लता और अशोक की पुत्री मोहिनी गुरुग्राम से रायबरेली जा रहे थे. जब रात के तेन बजे ये लोग मथुरा के पास पहुंचे तो चालक को झपकी आ गई. जिसके चकते तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक के पीछे से जाकर टकरा गई. वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. साथ ही सभी कार के अंदर ही फस गए. 

पुलिस की नौकरी का सपना दिखाकर बड़ी ठगी का शिकार दो युवक, ऐसे हुआ फ्रॉड

हाइवे पर कार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और केडी मेडिकल कॉलेज की एक टीम वहां पर पहुंची. जिन्होंने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे हुए लोगों को निकाला. जिसके बाद सभी घायलों को कड़ी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टरों ने कुसुम लता, मोहिनी, धर्मेंद्र और उसकी पत्नी लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें