आगरा से लखनऊ जा रही कार में लगी भीषण आग, नवविवाहिता महिला जिंदा जली, मौत
- आगरा से लखनऊ जा रही गाड़ी में अचानक से आग लग गई जिसमें बैठी महिला सहित दो लोग झुलस गए. मृतक लखनऊ के रहने वाले थे और अपनी स्वीफ्य डिजायर में आग लग गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई.

आगरा. गुरुवार की देर रात आगरा से लखनऊ जा रही गाड़ी में अचानक से आग लग गई जिसमें बैठी महिला सहित दो लोग झुलस गए. मृतक लखनऊ के रहने वाले थे और उनकी स्वीफ्ट डिजायर कार में आग लग गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई. देर रात आगरा से अभी 30 किलोमीटर ही निकले थे किथाना फतेहाबाद के लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना घटित हो गई. मृतक के अलाव उसके पति को चोट आई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि पति-पत्नी लखनऊ के रहने वाले हैं और बुधवार को मथुरा-वृंदावन दशर्न करने आए थे. गुरुवार की रात को आगरा से होते हुए लखनऊ वापस लौट रहे थे. आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 34.4 किमी दूर कार में धुआं उठता दिखा. पति विकास बाहर निकल कर चेक करने लगा था तो आग अंदर तक फैल गई जिसके बाद पत्नी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. विकास के अनुसार कार का सेंटर लॉक सीस्टम फेल हो गया था.
ट्रेक्टर चालक मौत मामले में पुलिस चौकी इंस्पेक्टर और इंचार्ज निलंबित, 11 अरेस्ट

पति ने मामले की सूचना पुलिस की दी है जिसके बाद कोहरे के कारण करीब एक घंटे में पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी भी वहीं पहुंची. मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह विकास और रीमा के परिजन फतेहाबाद थाने पहुंचे. दोनों की 2 दिसंबर को ही शादी हुई थी.
आगरा: इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती में फरार आरोपी नरेंद्र पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट
अन्य खबरें
ट्रेक्टर से एक्सीटेंड में लड़के की मौत के बाद भड़के लोग, पुलिस चौकी में लगाई आग
आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा: इंडियन ओवरसीज बैंक डकैती में फरार आरोपी नरेंद्र पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट
SN मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए नहीं हैं दवाएं, वाहन के पेट्रोल का बजट खत्म