अपने बच्चे के साथ कुछ ऐसा कर रहा था चिंपैंजी, Video वायरल, 49 हजार लोगों ने देखा

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Nov 2021, 12:43 PM IST
  • सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां चिंपैंजी अपने बच्चे के साथ मस्ती से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि हर किसी का दिल जीत लिया है.
एक चिंपैंजी अपने बच्चे के साथ मस्ती से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है.

आगरा. कहते हैं प्यार, मोहब्बत, लगाव जैसी भावनाएं सिर्फ इंसान ही महसूस कर सकते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. जानवर इंसान से ज्यादा इमोशनल और वफादार होते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रही यह वीडियो इस बात का सबूत है. जैसे मां- बाप को अपने बच्चों से लगाव और प्यार होता है वैसे ही जानवर को भी होता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया में एक वीडियो छाया हुआ है जहां एक चिंपैंजी अपने बच्चे के साथ मस्ती से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि हर किसी का दिल जीत लिया है.

49 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इस वायरल हो रहे वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर प्लेटफार्म पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि- 'एक परिवार जो एक साथ खेलता है, साथ रहता है'. इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है व पांच सौ से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. वीडियो को अबतक 49 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखिए, क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिपैंजी जमीन पर लेटा है और उसके पेट पर उसका एक बच्चा भी लेटा है. वहीं, तीसरा चिंपैंजी गोद में लेटे हुए बच्चे के साथ बड़ी ही मस्ती और प्यार के साथ खेल रहा है. इनको देखकर लग रहा है कि यह एक परिवार है, जिसमें पिता बच्चे को अपने पेट पर लेटाया है, मां आकर ऊपर से छेड़कर प्यार बरसा रही है. ये तीनों बिल्कुल वैसेही आपस में खेल रहे हैं, जैसे इंसान अपने बच्चों के साथ खेलते हैं. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया.

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. लोग वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो में लोगों के कई प्यार भरे कमेंट भी आए हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें