आगरा में चिटफंड कंपनी ने की निवेशकों से 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी
- आगरा के खेरागढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर निवेशकों ने आइजी से भी शिकायत की है, साथ ही पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

आगरा के खेरागढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर निवेशकों ने पुलिस में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. ऐसे में निवेशकों ने मामले की शिकायत आईजी से की. पीड़ित ने मामले को लेकर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई के नाम पर 40 दिनों से इधर से उधर टहलाया है. ऐसे में निवेशकों ने रकम हड़पने वाली चिटफंड कंपनी के निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
निवेशकों का कहना है कि मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय से भी जांच के आदेश मिले थे. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है. मामला साल 2011 का है, जब फतेहपुर सीकरी के गांव औेलेंडा के रहने वाले अनिल शर्मा सहित अन्य निवेशकों ने चिटफंड कंपनी में निवेश किया था. इसे लेकर सभी ने मिलकर आइजी से शिकायत की है. पीड़ितों का कहना है कि दो वर्ष पहले जब रकम मांगी गई तो निदेशकों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. उनकी रकम भी नहीं लौटाई, जो कि करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है.
घर तोड़ दुकान और बहुमंजिला इमारत बनाने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई, वसूलेगा शुल्क
पीड़ितों ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने 30 दिसंबर को एसएसपी कार्यालय में भी शिकायत की थी. वहां से पुलिस को जांच के आदेश मिले. लेकिन तीन सप्ताह बीत गया है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. बताया जा रहा है कि कई निवेशक अपनी जिंदगी भर की कमाई इस कंपनी में ही गंवा चुके हैं. ऐसे में वह तनाव में भी आ गए हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस ने भी कंपनी के निदेशकों पर शिकंजा कसा है.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार में सोना हुआ तेज चांदी की चमक घटी, आज का मंडी भाव
10 जगहों पर वाटर एटीएम लगाने को मिली मंजूरी, हर घर को मिलेगा 10 लीटर पानी फ्री
15 रुपए का टैबलेट 400 में खरीदकर 800 में बेचते हैं डॉक्टर और दवा दुकानदार
घर तोड़ दुकान और बहुमंजिला इमारत बनाने पर नगर निगम करेगा कार्रवाई, वसूलेगा शुल्क