आगरा में सीएम योगी ने मुस्लिम बच्चे को गोद में उठाकर किया प्यार, देखें Video
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा में मुस्लिम बच्चे को गोद में उठाकर प्यार किया. सीएम का ये रूप देख हर कोई अभिभूत हो गया.

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिला. सीएम योगी रविवार को अचानक आगरा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल प्रोग्राम के बाद उन्होंने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाया और उसे दुलार किया. सीएम की बच्चे के प्रति प्यार को देखकर वहां खड़ा हर कोई अभिभूत हो गया. मुख्यमंत्री ने बच्चे की मां से भी बात की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा के खोरिया एयरपोर्ट उतरे. फिर वे अर्जुन नगर में पीएम मोदी की वर्चुअल रैली में शामिल हुए. उन्होंने आगरा कैंट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेश त्यागी के प्रचार कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इसके बाद वे मथुरा के लिए रवाना हो गए.
आगरा में सीएम योगी ने छोटे बच्चों से मुलाकात की और उनसे बात की. इस दौरान एक महिला नन्हे बच्चे को हाथ में लेकर साइड में खड़ी थी. वह मुख्यमंत्री को देखने आई थी. जब सीएम की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने महिला को सुरक्षा घेरे के अंदर बुलाया. योगी ने महिला के बच्चे को अपने हाथों में लिया और उसे दुलार करने लगे.
#Agra मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश गोद में खिला रहे हैं बच्चा, आगरा का वीडियो, अचानक आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। @PragyaLive @myogiadityanath @CMOfficeUP @AmitShahOffice @drdineshbjp pic.twitter.com/5o5UXK16Id
— Reporter prashant kulshrestha (@reporterprasha1) February 6, 2022
बसपा सरकार आई तो बढ़ेगी एमएसपी, सरकारी कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग : मायावती
यह नजारा देख वहां खड़ा हर शख्स अभिभूत हो गया. सीएम का ये रूप पहली बार देखने को मिला. महिला का नाम जोया खान है, वह अपने बच्चे के साथ एजाज खान के साथ सीएम योगी को देखने आई थी. मुख्यमंत्री ने उनके बच्चे को गोद में खिलाया, तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
अन्य खबरें
बसपा सरकार आई तो बढ़ेगी एमएसपी, सरकारी कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग : मायावती
मथुरा में रोड शो के दौरान बोले अखिलेश-सपने में आए भगवान कृष्ण, कहा वृंदावन का ध्यान रखना
आगरा: मां-बेटी ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, CM से लगाएंगी इंसाफ का गुहार
UP चुनाव: BSP सुप्रीमो मायावती ने आगरा से शुरू किया प्रचार, सपा-BJP पर बोला हमला