आगरा में बोले CM योगी- मुजफ्फरनगर दंगे से रंगी है अखिलेश यादव की सपा की लाल टोपी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 6:04 PM IST
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आगरा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती स्कैन नहीं हुआ. पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत की मांग की.
आगरा में बोले CM योगी- मुजफ्फरनगर दंगे से रंगी है अखिलेश यादव की सपा की लाल टोपी

आगरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि  पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती स्कैन नहीं हुआ. पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत की मांग की. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के ऊपर भी तंज कसा.

आगरा में यूपी चुनाव को लेकर जनसभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं. वे किसानों का शोषण करते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और दंगे करवाते हैं. वे नाम से 'सवाजवादी', विचार प्रक्रिया से 'परवरवाड़ी' और पेशे से 'डंगावाड़ी' हैं. हमें कोरोनावायरस महामारी से लड़ना है और साथ ही इस चुनाव में अपराध, माफिया संस्कृति और अराजकता को बढ़ावा देने वाले कोरोना महामारी जैसे तत्वों को भी हराना है.

आगरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि  पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई भर्ती स्कैन नहीं हुआ. पांच लाख युवाओं को नौकरी दी गई, लेकिन कोई नहीं कहता कि इन नौकरियों के लिए किसी ने रिश्वत की मांग की. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के ऊपर भी तंज कसा.

आगरा में यूपी चुनाव को लेकर जनसभा के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग (समाजवादी पार्टी के नेता) महिला सुरक्षा के लिए खतरा हैं. वे किसानों का शोषण करते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं और दंगे करवाते हैं. वे नाम से 'सवाजवादी', विचार प्रक्रिया से 'परवरवाड़ी' और पेशे से 'डंगावाड़ी' हैं. हमें कोरोनावायरस महामारी से लड़ना है और साथ ही इस चुनाव में अपराध, माफिया संस्कृति और अराजकता को बढ़ावा देने वाले कोरोना महामारी जैसे तत्वों को भी हराना है.|#+|

Lucknow IPL Team: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का Logo आया सामने, देखें लुक

इतना ही नहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी समेत बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाने की होड़ लगी है जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है. मुजफ्फरनगर में दंगे से समाजवादी पार्टी की पूरी टोपी रंगी हुई है. वहीं रविवार को भी सीएम योगी ने हापुड़ में चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि ये जो ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, मैं मई और जून की गर्मी में भी 'शिमला' बना देता हूं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें