आगरा पहुंचा शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शव, नम आंखों से स्वागत करने उमड़ा जनसैलाब
- कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए आगरा के वीर सपूत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शव सुबह शहर पहुंचा. अपने शहर के वीर सपूत का स्वागत करने नम आंखों से जनसैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा. इस दौरान भारत माता की जय के नारे आसमान में गूंजने लगे. पार्थिव शव के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे.

आगरा. कुन्नूर प्लेन क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें आगरा के निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए. जिनका शव शनिवार सुबह 11 बजे शहर पहुंचा. एयरफोर्स स्टेशन पर पार्थिव शव को फूलों से सजे वाहन में रखा गया. इस दौरान जैसे ही शहीद के पार्थिव शव को घर जाने के लिए गाड़ी निकली उसका स्वागत करने पूरा शहर मानो नम आंखों को ले सड़कों पर उमड़ गया. इस दौरान जमकर भारत माता की जय, विंग कमांडर अमर रहे के नारों से पूरा आसमान गूंज उठा. इस दौरान विंग कमांडर की पत्नी कामिनी चौहान और बच्चे भी मौजूद रहे.
भगवान टॉकीज से दयालबाग रोड तक लगी लोगों की कतार
पार्थिव शरीर के स्वागत के लिए भगवान टॉकीज चौराहे से दयालबाग तक लोगों ने दोनों ओर कतार में खड़े होकर अपने वीर सपूत के पार्थिव शव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान लोगों ने जमकर वीर सपूत के अमर होने के नारे लगाए.
हेलिकॉप्टर हादसा: शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के घर CM योगी, 50 लाख देने का ऐलान
डीएनए रिपोर्ट में देरी की वजह से एक दिन बाद आया पार्थिव शव
विंग कमांडर के पार्थिव शव को शुक्रवार को आगरा पहुंचना था लेकिन डीएनए रिपोर्ट में देरी के चलते शव आगरा नहीं आ पाया था. जिसके बाद शनिवार की सुबह से ही विंग कमांडर के अंतिम दर्शन के लिए लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए.
राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शहीद का अंतिम संस्कार मोक्ष श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस दौरान उनके आवास पर भारी संख्या में भीड़ मौके पर मौजूद रही. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के आवास पर आकर उनके परिवार को सांत्वना दी, सीएम योगी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवादः BJP MP हरनाथ सिंह ने की उपासना स्थल कानून खत्म करने की मांग
बता दें कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 अन्य सैन्यकर्मी शामिल थे. जिसमें बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 13 जवान शहीद हो गए थे.
अन्य खबरें
IPL 2022 मेगा ऑक्शन: नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सुरेश रैना पर टिकी नजर!
नए साल में कानपुर में गरजेगी प्रियंका गांधी, रैली के लिए हाईकमान भेजी गई रिपोर्ट
PM मोदी आज करेंगे सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण, 19 लाख किसानों को मिलेगा फायदा