आगरा में फिर सामने आए कोरोना के मामले, अब तक 137 लोगों की हुई मौत

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Oct 2020, 11:24 PM IST
  • आगरा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. कोरोना के कारण मरने वाले शख्स की उम्र 60 वर्ष है और वह कमला नगर के निवासी हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई और बीते सोमवार उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
कोरोना वायरस का कहर आगरा में एक बार फिर

आगरा.आगरा में आए दिन कोरोना से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन शहर में नए मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्यू का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में आगरा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है. कोरोना के कारण मरने वाले शख्स की उम्र 60 वर्ष है और वह कमला नगर के निवासी हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई और बीते सोमवार उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आगरा: आतिशबाज चमन मंसूरी अपने बेटे और चाचा के जनाजे में शामिल नहीं हुआ

आगरा में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या करीब 137 हो गई है. शहर में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शहर में 45 नए मरीज और मिले हैं, जिससे कुल मरीजों का आंकड़ा 6778 पहुंच पहुंच गया है. हालांकि, शहर में अभी तक 6162 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो वही 479 मरीजों का उपचार अभी भी जारी है. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के मुताबिक राहत की बात यह है कि नए मरीजों की संख्या में कमी आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक तरफ मरीजों के ठीक होने की दर 90.91 फीसद है, तो वहीं संक्रमित होने की दर 2.83% है. सोमवार तक 2.39 लाख से अधिक लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें पता चला है कि प्रति 100 संक्रमित मरीजों में दो मरीजों की मृत्यु हो रही है. इससे इतर शहर के मंडलायुक्त अनिल कुमार, उनके पुत्र, वाहन चालक समेत 12 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई है. दरअसल, पिछले हफ्ते बताया गया था कि उनमें संक्रमण पाया गया है, जिससे वे 25 अक्टूबर तक क्वारंटीन में रहेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें