40 रुपए के लालच में गाड़ी से उतरा और फिर लाखों रुपए से भरा बैग खोया, जानें मामला
- आगरा में एक आदमी ने 40 रुपए के लालच में आकर लाखों रुपए का नुकसान कर लिया. बदमाशों ने चकमा देकर ऐसा जाल बिछाया कि व्यापारी और उसके दोस्त को 3.60 लाख रुपए का चूना लग गया.

आगरा. चोरी और लूट के लिए आगरा में बदमाशों ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है जिसमें उन्होनें एक कार सवार से 3.60 लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने कार सवार से कहा भाईसाहब आपके नोट सड़क पर गिर गए हैं जिसके बार कार सवार ने बाहर देखा तो कुछ रुपए पड़े थे. कार सवार उन्हें उठाने कार से बाहर निकला और शातिरों ने गाड़ी में पड़ा बैग गायब कर दिया.
ताजनगरी में फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. पीड़ित ने वारदात के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. शनिवार को बाग फरजाना के रहने वाले वरुण गुप्ता जो एक कबाड़ा व्यापारी हैं. उन्हें एक अन्य व्यापारी को रुपए देने थे वह अपने दोस्त के साथ कमला नगर गए और वहां से कैश निकाला.
बिल्लियों के साथ खेलने का है शौक तो हो सकते हैं इस खतरनाक बीमारी का शिकार
वाटर वर्क्स निवासी दोस्त सुनील राठौर के साथ वरुण गुप्ता फतेहाबाद मार्ग पर पहुंचे. वहां उन्हें एक्सिस बैंक से कैश निकालना था. बैंक के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. सुनील राठौर कार को बैंक से करीब 200 मीटर आगे ले गए और वहां सड़क किनारे कार लगा दी. वरुण गुप्ता बैंक में पैसे लेने के लिए चले गए. सुनील राठौर कार में मौजूद थे जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया.
पांच लोगों के साथ शादीशुदा महिला का विवाह, पूरा मामला जान रह जाएंगे आप हैरान
सुनील राठौर के मुताबिक एक युवक कार के पास आया और शीशा खटखटाकर बोला कि भाई साहब शायद आपके पैसे बाहर गिर गए हैं. इसपर सुनील ने शीशा खोलकर बाहर देखा तो दस-दस के कुछ नोट पड़े थे. जिसके बाद सुनील बिना सोचे समझे कार से बाहर आए और नोट उठाकर वापस गाड़ी में बैठ गए. इतने में वरुण बैंक से लौटे तो उन्होनें पाया कि पिछली सीट पर रखा लाखों रुपए से भरा बैग गायब है.
सावधान! आधार कार्ड की फोटो कॉपी कराना पड़ ना जाए भारी, हो सकते हैं क्राइम के शिकार
सुनील को तब अहसास हुआ कि चालीस रुपए के लालच में 3.60 लाख रुपए का उन्हें चूना लग गया है. पुलिस को सूचना मिलने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें एक युवक कैद हुआ है. पुलिस युवक की तलाश में है लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया है. सदर सीओ राजीव कुमार ने बताया कि वारदात की शिकायत पर केस दर्ज कर दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
दिल्ली से UP-बिहार जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें 28 फरवरी तक कैंसिल, नया शेड्यूल
अन्य खबरें
आगरा: गैस एजेंसी ने दिया लीकेज सिलेंडर, खाना बनाते समय आग से झुलसे 5 लोग, गंभीर
दीप्ति अग्रवाल मौत मामले में CBI ने शुरू की जांच, आगरा पहुंची जांच एजेंसी की टीम
आगरा सर्राफा बाजार में कभी तेज तो कभी सस्ता हुआ सोना व चांदी
आगरा में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, युवती की होने वाली थी शादी