CSK को मिली हार लेकिन दीपक चाहर ने जीता दिल घुटनों पर बैठ गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

आगरा. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब ने हरा दिया. वहीं सीएसके के गेंदबाज दीपक चाहर ने इस मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को स्टैंड में जाकर प्रपोज किया. वहीं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उनकी प्रेमिका ने हां का जवाब देते हुए उन्हें गले लगा लिया. इसके साथ ही यहीं पर ही दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर उनके साथ इंगेजमेंट कर ली. वहीं इस शानदार पल के वीडियो को दीपक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है और इसके साथ ही एमएस धोनी की पत्नी साक्षी समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है.
बता दें कि मैच के बाद दीपक चाहर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के जया भारद्वाज के स्टैंड की तरफ आए और फिर उन्होंने वहां पर मौजूद सीएसके के कप्तान एम एस धनी की बेटी जीवा को थोड़ा आगे जाने को कहा. इसके बाद दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया और फिर चाहर ने उसे अंगूठी पहनाई. इसके बाद ही उनकी गर्लफ्रेंड ने भी उन्हें अंगूठी पहना दी और फिर दोनों ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी.
टी-20 विश्व कप टला तो जानें कैसे टूट जाएगा आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर का सपना
दीपक के पिता व क्रिकेट कोच लोकेंद्र चाहर ने कहा कि जिस युवती को दीपक ने स्टेडियम में प्रपोज किया उसका नाम जया भारद्वाज है और वह दिल्ली की रहने वाली है. वह बिग बॉस 5 में प्रतिभागी रहे अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है. परिवार को इस रिश्ते की पहले से जानकारी है, क्योंकि जया को दीपक पिछले दो साल से डेट कर रहे थे.
Special and one of the best moment of my life #love pic.twitter.com/jsCEhiAUZY
— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) October 7, 2021
इस दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स सहित स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी. आगरा में जन्मे दीपक चाहर आईपीएम में सीएसके के लिए काफी सफल बॉलर साबित होते हैं और टीम में उन्हें विशेष खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जाता है. आईपीएम 2021 में भी अब तक का दीपक का शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन आज 7 अक्टूबर को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में दीपक को एक ही विकेट मिला. इस मैच को पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल की 98 रन की नाबाद विस्फोटक पारी की बदौलत 6 विकेट से जीता है.
अन्य खबरें
असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं, आंदोलन करने वाले व्यापारी हैं- संजय निषाद
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कमी से कॉमर्शियल वाहन मालिक परेशान, गाड़ियों की फिटनेस लटकी
अपराधियों को पकड़ने जा रही अलीगढ़ पुलिस टीम के साथ सड़क हादसा, CM योगी ने जताया दुख
भाजपा नेता के घर को आग लगाकर फूंकने की कोशिश, पेट्रोल डालकर कार को जलाया