आगरा: साइबर ठगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम पर ठगे 3 लाख, पुलिस कर रही है जांच

Smart News Team, Last updated: Sun, 28th Feb 2021, 5:39 PM IST
  • साइबर अपराधियों ने गाजियाबाद की एक कंपनी में काम करने वाले युवक से तीन लाख रुपए की ठगी की. कर्मचारी आगरा का रहने वाला है और मामले की शिकायत उसने रेंज साइबर थाना में की है.
साइबर क्राइम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आगरा. साइबर अपराधियों द्वारा गाजियाबाद की एक कंपनी में काम करने वाले युवक से करीब तीन लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. कर्मचारी आगरा का रहने वाला है और उससे ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम के आधार पर ही ठगी की गई है. बताया जा रहा है कि युवक ने ट्रक के जरिए कंपनी का माल भेजने के लिए इंटरनेट पर ट्रांसपोर्ट कंपनी का नंबर ढूंढा था, लेकिन वह नंबर साइबर अपारधियों का निकला. उन्होंने माल की रकम एडवांस के रूप में जमा करा ली.

ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है, जो कि रोहता का रहने वाला है और गाजियाबाद की कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है कि युवक को एक सप्ताह पहले अपनी कंपनी का माल दूसरे राज्यों में ट्रक से लोड कराकर भेजना था. ऐसे में अनिल कुमार ने इंटरनेट पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का नंबर ढूंढा. उन्हें एक नंबर भी मिला, जिसपर कॉल करने पर एक व्यक्ति ने उनसे बातचीत की. व्यक्ति ने उन्हें आश्वासन दिया कि कार को सुरक्षित तरीके से लोड कराकर पहुंचा दिया जाएगा.

सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली पर चढ़ा कैंपर, युवक की मौत

अनिल ने भी इस बात पर भरोसा कर लिया. वहीं, दूसरी और अपराधियों ने उसने एडवांस के रूप में भाड़े की रकम जमा कराने की बात कही. ऐसे में अनिल ने उसके पास 22 और 23 फरवरी को रकम जमा करा दी और तीन लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर करा दिये. रकम जमा कराने के बाद भी माल लोड कराने के लिए ट्रक नहीं भेजे गए, जिसपर उन्होंने दोबारा संपर्क किया. अनिल के मुताबिक वह नंबर तब तक बंद हो चुका था, जिसके बाद उसे ठगी की आशंका हुई और उसने मामले की शिकायत रेंज साइबर सेल में दर्ज कराई.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें