आगरा: बैंक डकैती में फरार दो बदमाश गिरफ्तार, 1.91 लाख रुपये भी बरामद
- आगरा शहर के सदर के रोहता में इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती डालने वाले आरोपी पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा बीते रविवार की रात को डकैती में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

आगरा. आगरा शहर के सदर के रोहता में इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती डालने वाले आरोपी पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस द्वारा बीते रविवार की रात को डकैती में फरार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.91 लाख रुपये भी बरामद किये हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही उनसे पूछताछ में भी लगी हुई है. बता दें कि बैंक डकैती की यह घटना बीते 15 दिसंबर को हुई थी. गिरफ्तार किये गए आरोपयों का नाम मनोहर और हेमंत बताया जा रहा है.
15 दिसंबर को हुई बैंक डकैती में बदमाशों ने डाका डालकर बैंक मैनजर समेत अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 56.94 लाख रुपये लूट लिये थे. जांच में सामने आया था कि डकैती में बैंक का अस्थाई कर्मचारी भी शामिल है, जिसे पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा पुलिस ने बाद में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इसके साथ ही बदमाशों के पास से 40 लाख रुपये भी बरामद किये थे.
डकैती में शामिल मुख्य बदमाश का नाम ठाकुरदास है, जिसने अपनी गैंग के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि बैंक से लूटी गई रकम को ठिकाने लगाने में ठाकुरदास का परिवार भी उनके साथ शामिल था. वहीं, दूसरी और पुलिस ने बीते रविवार की रात दोनों आरोपियों को ईदगाह बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अब तक बदमाशों से करीब 50 लाख रुपये बरामद कर चुकी है.
अन्य खबरें
आगरा: सरकारी रंग में होकर धड़ल्ले से चल रहा प्राइवेट बसों का फर्जी कारोबार
आगरावासियों के लिए खुशखबरी, UPMRC ने पीएसी ग्राउंड बनाकर किया तैयार
आगरा से प्रमुख शहरों के लिए शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या