सावधान ! अब कोरोना टीकाकरण की दूसरी डोज पहचान पत्र बदलकर नहीं लगवा सकेंगे
- कोरोना की दोनों डोज वैक्सिन लेना अनिर्वाय है. इसी के साथ लोगों की शिकायत है कि कुछ लोगों को दूसरी डोज लगे बिना ही पोर्टल से संदेश मिल गया है. इस खामी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं.

जानलेवा कोरोना से बचाव के लिए देश भर में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा रहा हैं. लेकिन इसमें भी कुछ खामियां देखने को मिल रही है. बता दें कि, इसी बीच वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए अब जन्मतिथि युक्त पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. केंद्र सरकार ने कोविन रजिस्ट्रेशन पोर्टल में नए फीचर जोड़े हैं, इसमें जन्मतिथि अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा पहली डोज लगवाते समय जिस पहचान पत्र का उपयोग किया गया था, अब उसी पहचान पत्र का उपयोग दूसरी डोज लगवाते समय करना होगा. नई व्यवस्था के तहत कोई भी शख्स पहचान पत्र बदलकर कोरोनारोधी टीका नहीं लगवा पाएगा.
बता दें कि, कोविड टीकाकरण के लिए अभी तक पहचान पत्र के तौर पर एक आईडी व मोबाइल नंबर देना होता है. दूसरी डोज के लिए जन्मतिथि या आईडी की दरकार नहीं होती थी. लेकिन अब नियम बदल गया है. अब दोनों ही डोज लगवाते समय जन्मतिथि पूछी जाएगी. वही पहचान पत्र प्रयोग में लाया जाएगा, जिसमें जन्मतिथि लिखा होना अनिवार्य है. इसके अलावा अब पहले व दूसरे डोज के बीच पहचान पत्र बदल नहीं सकेंगे. इतना ही नहीं लाभार्थी मोबाइल नंबर भी नहीं बदल सकेंगे. मोबाइल नंबर को बदलने के लिए पोर्टल पर रिक्वेस्ट करना होगा.
सीतामढ़ी में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, मुजफ्फरपुर के 2 लोगों की तलाश में जुटा स्वास्थ
क्या कहा टीकाकरण नोडल अधिकारी ने?
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. एनके पांडेय ने बताया कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बिना दूसरी डोज लगे ही पोर्टल से संदेश मिल गया है. इस खामी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. डॉ. पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 25 लाख लोगों को पहली डोज लगी है। करीब 15 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. अभी भी चार लाख लोग ऐसे हैं, जिनकी दूसरी डोज की तारीख पूरी हो चुकी है. करीब दो लाख लोगों का 15 दिन का विंडो पीरियड चल रहा है. वहीं दो लाख 10 हजार लोगों का विंडो पीरियड बीत चुका है.
अन्य खबरें
Agra to Mumbai Flight: 2 घंटे में मुम्बई से करें आगरा तक का सफर, जानें किराया
बारात लेकर रामपुर पहुंची दिल्ली की मॉडर्न दुल्हन, स्कूटी से स्टेज पर एंट्री
आगरा : 68वीं यूपी स्टेट टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप का आगाज, 300 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक, टॉप स्पीड 100 से घटाकर 80