आगरा: कोरोना की वैक्सीन में देरी, 700 लोगों पर होने वाला कोवैक्सीन का ट्रायल टला

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Sep 2020, 8:12 AM IST
  • कोरोनावायरस की वैक्सीन आने में अभी और समय लगेगा. मंगलवार को आगरा में 700 लोगों पर कोवैक्सीन का ट्रायल टला होना था जो टल गया है.
आगरा: कोरोना की वैक्सीन में देरी, 700 लोगों पर होने वाला कोवैक्सीन का ट्रायल टला

आगरा. आगरा में कोरोनावायरस वैक्सीन का ट्रायल होना था. एसएन मेडिकल कालेज में कोवैक्सीन का ट्रायल टल गया है. कोरोनावायरस की वैक्सीन के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा. कोवैक्सीन का ट्रायल एक सितंबर से शुरू किया जाना था लेकिन इसे टाल दिय गया है. दरअसल आईसीएमआर के फेस-1 में डाटा कलेक्शन और विश्लेषण की प्रक्रिया में देरी होने से ऐसा हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर को आगरा में कुल 700 वालेंटियर पर कोवैक्सीन का ट्रायल होना था. इसके लिए 25 वालेंटियर्स ने अपना पंजीकरण कराया था. कोवैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने वाले सभी वालेंटियल स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित थे. हालांकि इस ट्रायल में अभी देरी है और इसी कारण वैक्सीन आने में भी देरी होगी. इस बारे में जानकारी देते हुए एसएनएमसी के समन्वयक डा. बलवीर सिंह ने बताया कि अब आईसीएमआर ट्रायल शुरू करने की अगली तारीख को घोषणा करेगा. इसके बाद आगरा में ट्रायल किए जाएंगे.

आगरा: ताजमहल और किला अभी बंद रहेंगे, बाकी स्मारक 1 सितंबर से खुलेंगे

गौरतलब हो की उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,061 नए मामले आए हैं. प्रदेश में 54,788 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जिसमें 27,263 मरीज होम आइसोलेशन, 2,657 लोग प्राइवेट हास्पिटल में और 260 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में हैं. अन्य मरीज एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं.

आगरा: कोरोना की बंदिशें, ब्रज में पहली बार नहीं मनेगा श्रीकृष्ण लीला का उत्सव

प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग तेजी से हो रही है. एक दिन में 1,36,585 सैम्पलों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 56,26,897 सैम्पलों की जांच की गई है. प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 85,90,990 लोगों को चिन्हित किया गया है. इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 40,954 तथा इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 31,307 है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें