फिरोजाबाद में डेंगू का आतंक, 24 घंटे में 19 लोगों की मौत

Sumit Rajak, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 10:05 PM IST
  • यूपी में डेंगू और वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिरोजाबाद में इस बीमारी से गुरुवार के दिन 11 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 172 पहुंच चुकी है. मैनपुरी में तीन, एटा व मथुरा में दो-दो, कासगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में डेंगू का आंतक  ( प्रतीकात्मक )

आगरा. उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र  में डेंगू और वायरल फीवर का कहर थम नहीं रहा है. ब्रज में 24 घंटे यानी गुरुवार को रिकॉर्ड 19 और मरीजों की मौत हो गई. इनमे से सबसे ज्यादा बच्चे शामिल हैं. शहर से लेकर देहात तक मौतों की  कहर मची हुई है. नगर निगम के अलावा देहात क्षेत्रों में भी मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं फिरोजाबाद में 11 लोगों ने दम तोड़ दिया है. जिससे फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार से गुरुवार को कुल मौत का आंकड़ा 172 पर पहुंच गया . मैनपुरी में तीन,एटा व मथुरा में दो-दो, कासगंज में एक व्यक्ति की मौत हुई . फिरोजाबाद मैं लखनऊ से राज्य स्तरीय अधिकारियों की टीम आई है.अधिकारी और उसकी टीम प्रभावित इलाकों में भ्रमण कर डाटा जुटा रही है.

फिरोजाबाद के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित सौ शैय्या अस्पताल में पिछले 24 घंटा में करीब 12 व्यक्ति की मौत हुई है. गुरुवार को झलकारी नगर निवासी लकी सविता (8) पुत्र वीरेंद्र सिंह, सुहाग नगर निवासी पुष्पेंद्र  (17)  पुत्र देवेंद्र, सरस्वती नगर निवासी स्पर्श (13) पुत्र दीपक दीक्षित, पुरानी आबादी रहना निवासी आस्था (11) पुत्री नीरज इंदिरा नगर निवासी अंशिका 11 उत्तरी नीरज कुमार के तीस  फुट निवासी दिनेश पुत्र वाकिव , नई आबादी तहसील निवासी सोनाली (9) पुत्री ऋषभ कुमार,  नगला अंश निवासी राधिका पुत्री सुनील कुमार, राठौर नगर निवासी सचिन पुत्र महेंद्र सिंह, अब्बास नगर निवासी तौफीक पुत्र गुलाम नबी की डेंगू और वायरल बुखार से मौत हुई है. इन सभी का इलाज सौ सैय्या अस्पताल में  चल रहा था. वही सत्यनगर टापा निवासी सत्य प्रकाश के 8 महीने के पुत्र अंशुल की मौत भी वायरल बुखार से हुई है. अंशुल का इलाज सौ सैय्या से अस्पताल में हो रहा था.

मेरठ: एक बच्चे में स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई, जानें क्या है यह बीमारी

मैनपुरी में आवास विकास सेक्टर एक की राजेश्वरी देवी, ललूपुर की रश्मि कस्बा ज्योति निवासी हरिओम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया . मथुरा के सुरीर के गांव लहरी निवासी रोहित कुमार 8 पुत्र राजन लोहारी निवासी पिंकी (15) पुत्री राजकुमार की जान वायरल बुखार ने ले ली मंगलवार रात अचानक तेज बुखार आने से रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें