आगरा पहुंची डेनमार्क की PM मेटे फ्रेडरिकसेन, रविवार को करेंगी ताज का दीदार
- डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन आज शनिवार की रात 8.20 बजे आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंच गई हैं. डेनमार्क की पीएम का स्वागत उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने किया है. खबरों की मानें तो डेनमार्क की PM मेटे फ्रेडरिकसेन रविवार को ताज का दीदार भी करेंगी.
आगरा. तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत आईं डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन रात 8.20 बजे आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंची. आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा डेनमार्क की पीएम का स्वागत किया. माना जा रहा है कि डेनमार्क की पीएम रविवार को ताज की दीदार भी करेंगी और इसके लिए दो घंटे के लिए टूरिस्टों के लिए ताजमहल को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन आगरा के लाल किले को भी देखने के लिए जा सकती हैं. आगरा पहुंचने पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री के स्वागत में एयरफोर्स स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इसके साथ ही डेनमार्क की पीएम ने एयरफोर्स स्टेशन पर मौजूद एडीजी राजीव कृष्ण, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज जी से परिचय लिया.
इसके साथ ही पीएम की फ्लीट होटल अमर विलास के लिए रवाना हो गई. हालांकि आगरा में मेट्रो काम चलने के कारण डेनमार्क के प्रधानमंत्री की फ्लीट हिचकोले खाते 20 की स्पीड से फतेहाबाद रोड से निकली. क्योंकि आगरा में अग्रसेन चौक से लेकर टीडीआई मॉल तक रोड़ मेट्रो कार्य की वजह से काफी खराफ है और इस पर वाहन अधिक स्पीड़ में नहीं चल पाते हैं. आगरा आई डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन के साथ उनके पति वो टेनवर्ग भी थे. आगरा दौरे के लिए उनकी यात्रा के देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
Great pleasure to welcome PM Mette Frederiksen on her first visit to India. Our Green Strategic Partnership is focused on clean technologies and green growth. Our collaboration across sectors is vibrant and dynamic. 🇮🇳 🇩🇰 @Statsmin pic.twitter.com/fgyuoMp8TF
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2021
रालोद की सामाजिक न्याय यात्रा का आगरा में समापन, जयंत चौधरी करेंगे जनसभा को संबोधित
इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन का स्वागत किया. वहीं फ्रेडरिकसन अपनी 3 दिवसीय भारत यात्रा के लिए शनिवार को दिल्ली पहुंचीं और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्रेडरिकसन का स्वागत किया. पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज से एक साल पहले, हमने अपनी वर्चुअल समिट में भारत और डेनमार्क के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था. यह हम दोनों देशों की दूरगामी सोच और पर्यावरण के प्रति सम्मान का प्रतीक है.
अन्य खबरें
DR BR आंबेडकर विवि के छात्रों ने कुत्ते को कुलपति बना कुर्सी पर बैठाया, फिर...
आगरा एसपी ऑफिस से फाइल चोरी मामले में पुलिसकर्मियों का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट
रालोद की सामाजिक न्याय यात्रा का आगरा में समापन, जयंत चौधरी करेंगे जनसभा को संबोधित
आगरा जिला अस्पताल में शाम को सजती है महफिल! डॉक्टर के चैंबर में मिली शराब की बोतल