आगरा में भाकियू (भानु) की महापंचायत आज, डिप्टी CM दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही होंगे शामिल
- आगरा के इमलिया गांव में आज भारतीय किसान यूनियन (भानु ) ने किसान महापंचायत का आयोजन किया है. इस महापंचायत में राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही शामिल होंगे. भाकियू (भानु) ने महापंचायत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.

आगरा. भारतीय किसान यूनियन ( भानु ) रविवार को आगरा के इमलिया गांव में किसानों की महापंचायत का आयोजन करने जा रहा है. महापंचायत के लिए भाकियू (भानु) के मुख्यालय पर तैयारियां जोरो पर चल रही है. इस महापंचायत में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही शामिल हो रहे है. भाकियू (भानु) की ओर से दावा किया गया है कि महापंचायत में एक लाख से ज्यादा लोगों को पहुंचने की उम्मीद है. देशभर में हो रहे किसान आंदोलनों से भाकियू (भानु ) पहले ही अपने आप को अलग कर चूकी है.
आगरा की महापंचायत के लिए पिछले 10 दिनों से इमलिया गांव में तैयारियां चल रही है. डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश के कृषि मंत्री की दोपहर को महापंचायत में पहुंचने की उम्मीद है. महापंचायत के लिए इमलिया गांव में साठ बीघा खेत में मंच और पांडाल बनाया गया है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के लिए मंच से एक किलोमीटर दूर हेलीपैड बनाया गया है. जबकि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही के सड़क मार्ग से आने की सूचना प्राप्त हुई है. डिप्टी सीएम हैलीपेड से सीधे पास के गांव पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद करीब दो बजे सभास्थल पर मौजूद रहेंगे.
आगरा-इटावा रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 5 गायों की मौत, लोगों में दिखा आक्रोश
किसानों की मांग
महापंचायत में किसान अपनी मांगों के सरकार के समक्ष रख सकते है. जिसमें कुछ मुख्य मांग है कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए. तथा 75 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को पेंशन दी जाए इसके अलावा बिजली व पानी और सिंचाई की सुविधाएं पूरी की जाएं. जिससे किसान आत्मनिर्भर बने सके और बुढ़ापे में उन्हें मदद के लिए किसी आगे न जाना पड़े.
महापंचायत में सुरक्षा के खास इंतजाम
आगरा में किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस ने शख्त इंतजाम किये है. फिरोजाबाद के एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने अधिकारियों के साथ तीसरे पहर पंचायत स्थल का निरीक्षण कर बताया, कि महापंचायत के लिए पीएसी की कंपनी और रेंज से फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा के लिए 300 आरक्षी, 70 दरोगा, 12 इंस्पेक्टर, चार सीओ, दो एडिशनल एसपी और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है.
अन्य खबरें
आगरा-इटावा रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 5 गायों की मौत, लोगों में दिखा आक्रोश
आगरा आज का राशिफल 3 अक्टूबर: कुम्भ राशि वालों को व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा
आगरा के कैफे में मचा बवाल, चीखती-चिल्लाती महिलाएं और बच्चियों का वीडियो वायरल