मनाही के बावजूद रक्षाबंधन में छुट्टी पर गए कर्मचारी ,यूपी परिवहन निगम ने कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाला

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 3:22 PM IST
  • रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 20 से 25 अगस्त तक अवकाश प्रतिबंधित होने के बावजूद ड़्यूटी पर न आने वाले चालक व परिचालकों पर मंगलवार को भी गाज गिरी. आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने 11 नियमित परिचालक और 12 संविदा चालक व एक परिचालक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी की संविदा समाप्त कर दी. दो दिन पहले सोमवार को रक्षाबंधन का रक्षाबंधन का अवकाश नहीं होने के बावजूद ड़्यूटी पर न आने वाले 34 चालक व परिचालक पर कार्रवाई करते हुए उनकी संविदा संपात कर दी गई थी.
रक्षाबंधन पर मनाही के बावजूद छुट्टी गए कर्मचारियों को यूपी परिवहन निगम ने नौकरी से निकाला.( सांकेतिक फोटो )

आगरा: रक्षाबंधन का अवकाश नहीं होने के ड़्यूटी पर न आने वाले चालक व परिचालकों पर मंगलवार को भी गाज गिरी. आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने 11 नियमित परिचालक और 12 संविदा चालक व एक परिचालक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी की संविदा समाप्त कर दी. दो दिन पहले सोमवार को रक्षाबंधन का रक्षाबंधन का अवकाश नहीं होने के बावजूद ड़्यूटी पर न आने वाले 34 चालक व परिचालक पर कार्रवाई करते हुए उनकी संविदा समाप्त कर दी गई थी.

दरअसल रक्षाबंधन को देखते हुए परिवहन निगम में 20 से 25 अगस्त तक अवकाश प्रतिबंधित कर दिया था. इस दौरान किसी को अवकाश लेने की अनुमति नहीं थी. इसके बावजूद फोर्ट, फाउंड्रीनगर, ताज डिपो एवं आगरा परिक्षेत्र के सभी डिपो में तैनात तमाम चालक व परिचालक ड्यूटी पर नहीं आए. इनलोगों पर आरोप है कि परिचालक और चालक के नहीं आने की वजह से निगम का संचालन प्रभावित हुआ और आर्थिक क्षति भी हुई. इन चालक व परिचालकों को फोन करके भी ड्यूटी पर आने की सूचना दी गई थी. उसके बाद भी लोग काम पर नहीं आए.

आगरा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत का कारण जहरीली शराब नहीं, जांच के लिए कमेटी गठित

एआरएम की रिपोर्ट के आधार पर आरएम ने 24 चालक व परिचालकों के खिलाफ रक्षाबंधन का अवकाश नहीं होने के बावजूद ड़्यूटी पर न आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसमें 11 नियमित परिचालक निलंबित किए गए हैं तथा 13 चालक व परिचालक की संविदा समाप्त की कार्रवाई की गई है. आरएम ने बताया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रक्षाबंधन पर ड्यूटी पर न आने वाले 34 चालक व परिचालक पर सोमवार को गाज गिरी थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें