दिवाली आई नजदीक तो दुकान से ड्राई फ्रूट और मिठाई चुरा ले गए चोर
- आगरा से सटे फिरोजाबाद जनपद के थाना दक्षिण की आवास विकास कॉलोनी सुहागनगर सेक्टर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सुहागनगर सेक्टर में स्थित राधिका स्वीट्स हाउस की दुकान में बीते बुधवार को चोरों ने चोरी कर ली.
_1604671341500_1604671384212.jpg)
आगरा: दिवाली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है मिठाइयों और ड्राइफ्रूट्स की मांग भी बढ़ रही है. लेकिन इसी बीच आगरा से सटे फिरोजाबाद जनपद के थाना दक्षिण की आवास विकास कॉलोनी सुहागनगर सेक्टर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, सुहागनगर सेक्टर में स्थित राधिका स्वीट्स हाउस की दुकान में बीते बुधवार को चोरों ने चोरी कर ली. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने पैसों के साथ-साथ दुकान से ड्राई फ्रूट्स भी चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोर दुकान से ड्राई फ्रूट्स के चार थैले भी ले कर गए हैं
घटना की जानकारी थाना पुलिस को तुरंत की गई. रिपोर्ट के मुताबिक सुहागनगर सेक्टर के रहने वाले मनोज शर्मा अपने साथी विनय चौहान के साथ राधिका स्वीट्स हाउस एवं रेस्टोरेंट के नाम से दुकान का संचालन करते हैं. घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मनोज शर्मा ने बताया कि उनके साथी विनय चौहान बुधवार रात को करीब 11 बजे दुकान को बंद करके घर चले गए. लेकिन गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उन्हें वहां सामान बिखरा दिखाई दिया. इसकी जानकारी उन्होंने विनय को दी. सूचना पाते ही विनय चौहान के साथ उनके अन्य साथी भी वहां पहुंच गए. वहीं, मामले की शिकायत मिलते ही थानाध्यक्ष दक्षिण श्याम सिंह पुलिस भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
ताजमहल परिसर में पांच साल की लड़की से छेड़छाड़, शख्स हुआ गिरफ्तार
आशंका जताई जा रही है कि चोर पड़ोस में खाली पड़े मकान से होकर अंदर आए थे. चोर दुकान से करीब 40 हजार रुपये नकदी, ड्राई फ्रूट्स और कई दूसरे सामान भी चोरी कर साथ ले गए हैं. वहीं, घटना को लेकर फिंगरप्रिंट लेने वाली टीम ने नमूने एकत्रित किए. थानाध्यक्ष दक्षिण श्याम सिंह ने बताया कि सुहागनगर में मिठाई की दुकान में चोरी की घटना हुई है. मामले की जांच पड़ताल भी जा रही है.
अन्य खबरें
बुर्के में अदालत पहुंचा भाजपा नेता का हत्यारा, पुलिस को नहीं लगी भनक
आगरावासियों का सांस लेना हुआ मुश्किल, हवा से आंखों में भी हुई जलन
ताजमहल परिसर में पांच साल की लड़की से छेड़छाड़, शख्स हुआ गिरफ्तार
खुशखबरी! योगी सरकार प्रदेश में स्टोर स्थापित कर बांटेगी कोविड-19 वैक्सीन