डॉ. दीप्ति मौत मामला: आगरा में CBI की रेड, कई दस्तावेज बरामद
- सीबीआई ने इस मामले में डा.दीप्ति के पति सुमित, श्वसुर एस.सी.अग्रवाल, उनकी सास अनीता, देवर अमित और ननद तूलिका से गहन पूछताछ की है. सीबीआई ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीते 22 जनवरी को केस दर्ज किया था और इसमें डा. दीप्ति के 5 परिजनों को अभियुक्त बनाया था.

आगरा- डा. दीप्ति की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को आगरा में उनके रिश्तेदारों के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में सीबीआई ने कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने लैपटाप, मोबाइल फोन कब्जे में लिया है और बैंक खातों और संपत्ति से जुड़े कागजात बरामद किए हैं. इसके अलावा उनके परिजनों से पूछताछ की है.
बताते चलें कि सीबीआई ने इस मामले में डा.दीप्ति के पति सुमित, श्वसुर एस.सी.अग्रवाल, उनकी सास अनीता, देवर अमित और ननद तूलिका से गहन पूछताछ की है. सीबीआई ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीते 22 जनवरी को केस दर्ज किया था और इसमें डा. दीप्ति के 5 परिजनों को अभियुक्त बनाया था.
दिल्ली-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, एक ही परिवार के 4 की हुई मौत
इससे पहले आगरा के ताजगंज थाने में इस मामले में दर्ज करवायी गई प्राथमिकी में डा. दीप्ति के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की उसके पति और ससुर ने की है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया था कि डा. दीप्ति के ससुराल वाले उनसे लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और इस मामले में उनकी बेटी को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.
बैंक लूट में शामिल बदमाशों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है पुलिस
आगरा सर्राफा बाजार में सोना थमा चांदी की रफ्तार बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
आगरा में नशीली दवा की अवैध बिक्री करने वाले जयपुरिया गैंग का सरगना गिरफ्तार
आगरा में दिन दहाड़े बैंक में लूटपाट, फायरिंग कर लूटे सात लाख रुपये
यूपी पंचायत चुनाव: मुलाकातों का दौर जारी, उम्मीदवार हर तरीके से कर रहे तैयारी
अन्य खबरें
आगरा: सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबी युवती, शोर सुन नाविक ने कूदकर बचाई जान
आगरा में घर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, कर्जे और गृहक्लेश से था परेशान
आगरा में सेना भर्ती के लिए आए युवकों के साथ साइबर अपराधियों की ठगी शुरू
दिल्ली-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, एक ही परिवार के 4 की हुई मौत