एन95 मास्क में डिवाइस लगाकर MBBS की परीक्षा में कर रहे थे नकल, चार छात्र पकड़े गए
- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस की सप्लीमेंट्री परीक्षा में शनिवार को चार मेडिकल छात्र नकल करते हुए पकड़े गए. छात्र एन95 मास्क में डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे. परीक्षा शुरू होने से पहले भी दो छात्र पकड़े गए थे.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस के सप्लीमेंट्री एग्जाम में छात्र एन95 मास्क में डिवाइस लगाकर नकल कर रहे थे. इंटरनल फ्लाइंग स्क्वॉड को शक होने पर जांच की तो नकल करते हुए चार मेडिकल छात्र पकड़े गए. परीक्षा शुरू होने से पहले जांच में दो छात्र पकड़े गए थे.
इस बारे में केन्द्र प्रभारी डॉ. बृजेश तिवारी ने कहा कि तीन छात्राओं और एक छात्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षा के दौरान पकड़ा गया था. डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंद्ध मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों की सप्लीमेंट्री परीक्षा चल रही है. सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने खंदारी परिसर के डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मेसी को केन्द्र बनाया है.
देश के सभी 15 साल पुराने वाहन कबाड़ में जाएंगे, तीन गुना होगा नवीनीकरण शुल्क
9 मार्च से शुरू हुई इस परीक्षा में शनिवार को सर्जरी-सेकेंड का पेपर था. परीक्षा शुरू होने से पहले जांच के दौरान दो छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया. इसमें एक छात्र एफएच मेडिकल कॉलेज और एक एसएन मेडिकल कॉलेज का था. जांच के बाद सभी छात्रों को प्रवेश दे दिया गया. परीक्षा शुरू होने के बाद इंटरनल फ्लाइंग स्क्वॉड और कक्ष निरीक्षकों ने फिर से जांच शुरू की.
आगरा में भाभी ने अश्लील वेबसाइट पर शेयर किया ननद का नंबर, बताया एस्कार्ट
इस जांच के दौरान इंटरनल फ्लाइंग स्क्वॉड को तीन छात्राओं और एक छात्र पर कुछ शक हुआ. उनकी जांच की गई तो पता चला कि एक छात्र एन95 मास्क में अंदर की तरफ डिवाइस लगाए हुए था. नकल करते हुए पकड़े गए सभी छात्र एफएच मेडिकल कॉलेज के हैं. इससे पहले विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी विभाग में अक्टूबर 2020 में एमबीबीएस की परीक्षा में एफएच मेडिकल कॉलेज के छात्र नकल करते हुए पकड़े गए थे.
अन्य खबरें
आगरा घूमने आई युवती का ऑटो चालक ने किया रेप, मदद का दिया था झांसा
आगरा में फर्जी विद्युतकर्मी बन शख्स ने ग्रामीणों से की 58,200 रुपए की ठगी
आगरा से मुंबई के लिए 29 मार्च से शुरू होगी सीधी फ्लाइट, जारी हुआ शेड्यूल
आगरा: ताजमहल के पास मार्किट की कई दुकानों में लगी आग, लाखों का माल राख, दमकल ने पाया काबू