आगरा और अलीगढ़ मंडल के आठ जिलों को मिला 9950 डोज कोविशील्ड वाइल

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 2:57 PM IST
  • आगरा और अलीगढ़ मंडल के करीब आठ जिलों के लिए 9950 डोज कोविशील्ड वाइल आई हैं. इन वैक्सीन को गुरुवार को ही करीब 10 बजे सीएमओ परिसर में स्थित डिपो से आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों लिए भेज दिया गया है. इन वैक्सीन को डिपो में आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर में रखा गया था.
आगरा और अलीगढ़ मंडल के करीब आठ जिलों के लिए 9950 डोज कोविशील्ड वाइल आई हैं

आगरा. कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. हालांकि, कोविड-19 वैक्सीन के आ जाने से लोगों में कुछ हद तक उम्मीद की किरण जाग गई है. बताया जा रहा है कि आगरा और अलीगढ़ मंडल के करीब आठ जिलों के लिए 9950 डोज कोविशील्ड वाइल आई हैं. इन वैक्सीन को गुरुवार को ही करीब 10 बजे सीएमओ परिसर में स्थित डिपो से आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों लिए भेज दिया गया है. इन वैक्सीन को डिपो में आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर में रखा गया था.

वैक्सीन को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखा गया था. वैक्सीन के बारे में बात करते हुए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने बताया कि कोविशील्ड की 9950 वाइल आई हैं. इसमें से एक व्यक्ति को 0 .5 एमएल वैक्सीन लगाई जानी है, इस तरह एक वाइल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन को आइएलआर में रखा गया है. यहीं से ही 10 बजे सभी सात जिलों में वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई है. इसके साथ ही आगरा में भी 16 जनवरी को जिन 16 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, वहां भी वैक्सीन भेजी गई हैं.

बता दें कि आगरा और अलीगढ़ मंडल के जिलों के लिए आईं वैक्सीन की वाइल में से आगरा को 2628 वैक्सीन की वाइल मिलेंगी. वहीं, अलीगढ़ को 1685, एटा को 633, फिरोजाबाद को 1028, हाथरस को 735, काजगंज को 663, मैनपुरी को 870 और मथुरा को 1652 कोविशील्ड वैक्सीन की वाइल दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें