CID देखकर आठ साल के बच्चे ने खुद रची अपनी किडनैपिंग स्टोरी, जब पोल खुली तो...

आगरा. टीवी सीरियल्स का प्रभाव बच्चों पर इस कदर पढ़ता जा रहा है कि अब वो असल जिंदगी में भी CID में दिखाई जानी वाली कहानियां बना पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के कमला नगर से आया है जिसमें महज आठ साल का बच्चा अपने पिता से नाराज होकर घर से भाग गया. पुलिस ने जब सड़क पर भटकता बच्चा देखा तो उससे पूछताछ की तो बच्चे ने खुद के अपहरण की कहानी पुलिस के सामने रच दी. सच सामने आया तो बच्चे ने कहा कि यह आइडिया उसे CID सीरियल से आया था.
दरअसल, रविवार रात को कमलानगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ को एक आठ साल का बच्चा सड़क पर भटकता हुआ मिला. बच्चे से उसका नाम पता पूछा गया तो बच्चे ने कहा कि वह कमलानगर का ही रहने वाला है. जिसके बाद अपनी CID वाली कहानी रचना शुरू दी. बच्चे ने कहा कि एक आदमी ने मास्क पहना हुआ था. उसने मेरे हाथ में सुई लगाई और सिर के पीछे कुछ मारा. इसके बाद वो मुझे गाड़ी की डिग्गी में डालकर कहीं ले गए. मैंने डिग्गी को खटखटाया तो डिग्गी अचानक खुल गई और मैं बाहर निकल कर भाग आया. पुलिस ने बच्चे की बात को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो सच सामने आया की बच्चा अकेला ही घर से बाहर निकला था.
बदमाशों ने पर्स छीनने को मारा झपट्टा, 100 मीटर तक घिसटी नवविवाहिता की मौत
पुलिस ने बच्चे से दोबारा सहजता से पूछताछ कि तो बच्चे ने बताया कि उसके पिता छोटे भाई को ताऊ जी के घर ले गए और उसे छोड़ गए थे. इस बात पर वो अपने पिता से नाराज होकर घर से निकल आया था और वह आगे जाकर रास्ता भूल गया था. पुलिस ने बच्चे से कहा कि उसने उन्हें अपहरण की कहानी क्यों सुनाई तो बच्चे के जवाब से पुलिस हैरान रह गई. बच्चे ने कहा कि ऐसे ही उसके मन में आइडिया आ गया था. वह CID देखता है जिससे उसके मन में अपहरण की कहानी आ गई थी. पुलिस ने तुरंत बच्चे के परिजनों को सूचित किया और बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया. बच्चे के परिजन भी उसकी इस हरकत पर हैरान रह गए।
अन्य खबरें
बिहार पुलिस में SI बनने वाली थी शिवानी, कोरोना टीके के बाद अचानक हुई मौत पर हंगामा
बिहार अनलॉक: इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और रेस्टोरेंट, जानें डिटेल्स
राजस्थान सरकार ने जारी की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की एग्जाम गाइडलाइन, जानें
मेरठ: महिला कांग्रेस का महंगाई पर प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में ईंट के चूल्हे पर बनाई रोटियां