आगरा में जमकर हो रही बिजली चोरी, विभाग ने 32 के कनेक्शन काटे, 8 पर केस दर्ज
- बिल न भरने वालों के प्रति भी कड़ा रूख रखते हुए विभाग की टीम ने तीन गांवों में 32 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं. वही कैंप के माध्यम से राजस्व भी वसूला गया. 8 लोगों के खिलाफ थाना कमला नगर में बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है

आगरा. बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के मामले पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बिल न भरने वालों के प्रति भी कड़ा रूख रखते हुए विभाग की टीम ने तीन गांवों में 32 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं. वही कैंप के माध्यम से राजस्व भी वसूला गया. विभाग बिजली चोरी को देखते हुए अब कड़ी कार्रवाइ करने के मूड मे दिख रहा है. प्रदेश में इस तरह की कार्रवाइ देखी जा रही है
यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी विशाल भारद्वाज औऱ नरीपुरा विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता वीनेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई. अवर अभियंता वीनेश यादव ने बताया कि मेहरमपुर, महदवारी औऱ गढ़ी खांडेराव में छापेमारी की गई जिसमें कुछ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया. इनमें से गांव में मेहरमपुर में महेश, रमेश, देवी सिंह, गांव थाप महदवारी में पूरन सिंह, गढ़ी खांडेराव में नरेंद्र सिंह, लोकेंद्र, मान सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ थाना कमला नगर में बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
आगरा: मेडिकल छात्रों का विश्वविद्यालय पर धरना, छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास
जानकारी दी गई है कि नरीपुरा फीडर पर कैंप का आयोजन करते हुए विभाग ने 1,30000 रुपये के राजस्व वसूला गया. पिछले कुछ दिनों से बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने अभियान चला रखा है. अभियान के दौरान इन गांवों में हड़कंप सा मच गया.
सावधान! फेसबुक पर कपल्स चैलेंज पड़ सकता है महंगा, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
अन्य खबरें
आगरा: मेडिकल छात्रों का विश्वविद्यालय पर धरना, छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास
आगरा: एमजी रोड पर प्रतिबंधित वाहनों की आवाजाही जारी.
राजस्थान में पुजारी की हत्या पर आगरा में दिखा आक्रोश.
आगरा में 26 अक्टूबर से खोले जा सकते हैं स्कूल, इन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान