पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर कर्मचारियों और बैंककर्मी में मारपीट
- संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर बुधवार को पार्किंग कर्मचारियों और बैंककर्मियों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान प्राइवेट बैंककर्मी को काफी छोट भी आई है. इसके साथ ही बैंककर्मी ने पार्किंग कर्माचारियों के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर भी दी है.

आगरा:संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क वसूलने को लेकर बुधवार को पार्किंग कर्मचारियों और बैंककर्मियों में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान प्राइवेट बैंककर्मी को काफी छोट भी आई है. इसके साथ ही बैंककर्मी ने पार्किंग कर्माचारियों के खिलाफ थाना हरीपर्वत में तहरीर भी दी है. बताया जा रहा है कि संजय प्लेस में पार्किंग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.
विवाद के बीच ही पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए कर्मचारी अब मारपीट पर भी उतर आए हैं. वहीं, प्राइवेट बैंक में काम करने वाले हर्षित यादव ने इस मामले को लेकर आरोप लगाया है कि उसने मैक्स मॉल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी की थी. जब कर्मचारी ने उससे शुल्क मांगा तो उसने बताया कि बैंककर्मी है. ऐसे में पार्किंग कर्मचारी उससे अभद्रता करने लगा. लेकिन जब हर्षित ने इसका विरोध किया तो कर्मचारी ने अपने चार और साथियों को वहां बुरा लिया.
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली टैमीफ्लू टैबलेट
हर्षित ने बताया कि वह सभी मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के कारण उसे काफी चोटें भी आईं. मामले को लेकर पीड़ित हर्षित यादव ने पार्किंग कर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर भई दी है. वहीं, मामले के बारे में बात करते हुए थाना हरीपर्वत इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि उन्होंने तहरीर के आधार पर ही एनसीआर दर्ज कर ली है. वहीं, इस मामले को लेकर संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आक्रोश जताया है.
a
अन्य खबरें
आगरा के डॉ निशा हत्याकांड में पुलिस ने पेश की चार्जशीट, बच्चे देंगे गवाही
आगरा: युवक ने SSP ऑफिस के सामने आत्मदाह का किया प्रयास, केरोसीन डालकर लगाई आग
आगरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक सिपाही व दो बदमाश घायल, 4 अरेस्ट
आगरा न्यूज बुलेटिन: कलुआ गैंग से पुलिस की मुठभेड़ में आठ बदमाश गिरफ्तार