इस नंबर पर एक कॉल से दूर होगी जनता की समस्या, 'मेयर को बोलो' कार्यक्रम की शुरूआत
- सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट, टैक्स, पानी, जलभराव, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की समस्या का समाधान एक फोन पर होगा. जिसके लिए मेयर नवीन जैन ने एक नंबर जारी किया है. कार्यक्रम का नाम 'मेयर को बोलो' है जो हर सोमवार होगा.
आगरा. आगरा में मेयर नवीन जैन ने लोगों की सफाई, सीवर, स्ट्रीट लाइट, टैक्स, पानी, जलभराव, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की शिकायतों के समाधान के लिए नई पहल शुरू की है. मेयर ने एक हेल्पलाइन शुरू की है जिसका नाम है ‘मेयर को बोलो’. जिसके तहत लोग 0562-2551600 इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. लोगों की समस्या के समाधान के लिए ‘मेयर को बोलो, समस्या का समाधान पाओ’ की शुरुआत हो गई है. अब लोग अपनी समस्या का समाधन एक कॉल पर पा सकेंगे.
साथ ही मेयर ने बताया कि चारों जोनल कार्यालय बनाने के बाद ‘मेयर को बोलो’ कार्यक्रम में जो भी शिकायतें आएंगी उन्हें दर्ज किया जाएगा और उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही बताया कि समस्या का समाधान हुआ की नही उसके लिए औचक निरीक्षण किया जाएगा. कार्यक्रम में मेयर सहित नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, चीफ इंजीनियर, जोनल प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी इसमें मौजूद रहेंगे.
UP के युवाओं को रोजगार का मौका, हर जिले में 4 अक्टूबर से लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला
भाजपा पीएम मोदी का जन्मदिन 20 दिवसीय कार्यक्रम में मना रही है. लेकिन मेयर नवीन जैन ने पीएम के जन्मदिन के मौके पर सप्ताह भर का विशेष सफाई अभियान किया है. मेयर ने लोगों की से कहा जोनल कार्यालय पर शिकायत जरूर दर्ज कराएं. मेयर लोगों की समस्या का तय समय में समाधान करने के लिए खुद संज्ञान लेंगे.
कोशिश है एक शिकायत दोबारा न सुनने में आये:
मेयर नवीन जैन कहा कि हम सुविधाएं लोगों के घर तक लाये हैं. अगर आप की शिकायत अधिकारी नहीं सुनता तो मुझे फ़ोन करके बताओ समस्या का समाधान जरूर किया जाएगा. मेयर को बोलो कार्यक्रम में हर अधिकारी मेरे साथ होगा. जन सुनवाई कार्यक्रम में कोशिश की जाएगी एक शिकायत दोबारा न आये.
देशभर के मेयर से मिलेंगे लोकसभा अध्यक्ष:
मेयर नवीन जैन बताया कि अगले माह लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष के साथ देशभर के मेयर की बैठक तय हैं. मेयरों से क्षेत्रीय विकास और सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा होगी. जिसके बाद 74वें संविधान संशोधन की मांग को लेकर महापौरों का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा।
अन्य खबरें
आगरा: पति पत्नी ने एक ही फांसी के फंदे से लटककर की खुदकुशी, 4 महीने पहले ही हुई थी शादी
आगरा में डेंगू और वायरल बुखार से 9 बच्चों समेत 11 की मौत, फिरोजाबाद में 5 बच्चों ने तोड़ा दम
आगरा: दुकान में घुसकर लूट की कोशिश, कर्मचारी को गोली मारकर फरार हुए लुटेरे