फेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे मैसेज और डर्टी पिक्चर की अपलोड, 6 महीने बाद पुलिस ने लिखी शिकायत

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 9:44 AM IST
  • आगरा पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने साइबर क्राइम के एक मामले में जांच के नाम पर 6 महीने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके चलते पीड़िता लगातार थाने का चक्कर लगाता रहा. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद क्लीनचिट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.
फेसबुक अकाउंट हैक कर गंदा मैसेज और डर्टी पिक्चर की अपलोड 6 महीने बाद पुलिस ने लिखी शिकायत

आगरा. आगरा पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिसमें एक साइबर क्राइम मामले में मुकदमा लिखने में मलपुऱा थाने ने 6 महीने का वक्त लगा दिया. इस दौरान पीड़ित लगातार इस आस से थाने के चक्कर लगाता रहा कि पुलिस उसकी मदद करेगी. आगरा-जगनेर रोड स्थित नगला बुद्धा के निवासी विनोद कुमार का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था और गंदे मैसेज और पिक्चर शेयर कर रहा था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में कराई, लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने इस मामले में 6 महीने बाद मुकदमा लिखा.

16 जनवरी को अकाउंट हुआ था हैक

पीड़िता विनोद कुमार के अनुसार, 16 जनवरी को उनका फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था. जिसके बाद वो उनके अकाउंट से बिना उनकी जानकारी के गंदे मैसेज और इमेज शेयर करने लगा. जिसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट खोला. जिसे देखकर वो हैरान हो गए. हैकर लगातार उनके अकाउंट से इस तरह के मैसेज वायरल कर रहा था. जिसके बाद मैंने अपना अकाउंट बंद कर दिया. जिसके बाद भी हैकर ने 21 फरवरी को फिर से उसे शुरू करके पोस्ट और पिक्चर अपलोड करना शुरू कर दिया. जिसकी जानकारी एक दोस्त ने दी. जिसके बाद पुलिस थाने जाकर इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई.

अब पैसा जमा करवाने साथ जाएगी पुलिस, किसी भी वक्त एक कॉल में आपके साथ

6 महीने तक नहीं दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित ने बताया कि उसने थाने में जाकर साइबर क्राइम के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई. जिसमें थाना मलपुरा के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में पहले जांच की जाएगी, उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा. इसके बाद लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा था और अभी जांच चल रही कि बात कहकर वापस भेज दिया जाता था. 6 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई मुकदमा नहीं लिखा. जिसके बाद काफी कहने के बाद 31 अगस्त को इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आगरा: कोरोना की तीसरी लहर की आहट, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कराई जाएगी कोरोना जांच

जांच में क्लीनचिट मिलने के बाद दर्ज किया मुकदमा

साइब क्राइम के इस मामले में थाना प्रभारी अरुण कुमार बलियान ने बताया कि यह फेसबुक आई़डी हैक का मामला है, इस मामले में साइबर क्राइम की जांच करीब 6 महीने तक चली. जिसके बाद पुलिस को इस मामले में क्लीनचिट मिली, तभी इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें