दिवाली और छठ पर टिकट कंफर्म करने का झांसा दे रहीं है फर्जी वेबसाइट्स, रहें सावधान
- दिवाली पर कंफर्म टिकट का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइट ठगी करने का काम रही हैं. आगरा में कंफर्म टिकट का दावा करने वाले फर्जीवाड़े के दो मामले सामन आए हैं. जिसके बाद आरपीएफ फर्जी साइटों पर निगरानी रख रही है.

आगरा. दीपावली और छठ त्यौहार पर हर कोई ट्रेन की टिकट कंफर्म चाहता है. इसके लिए कुछ फर्जी वेबसाइट ठगी करने का काम कर रही है. शिकायत मिलने पर आगरा में दो शातिरों को अरेस्ट कर लिया गया है. जिसके बाद आरपीएफ ने ऐसी फर्जी साइटों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी हैं.
आगरा रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेट प्रकाश कुमार पांडा ने कहा कि त्योहार पर फर्जी वेबसाइट के साथ ही टिकट बुकिंग एजेंटों पर नजर रखी जा रही है. मथुरा में फर्जी आईडी से टिकट की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को पकड़ा भी गया है. इसके अलावा सुबह तत्काल आगरा कैंट, आगरा फोर्ट और मथुरा जंक्शन जैसे बड़े स्टेशनों की बुकिंग खिड़कियों पर आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
ट्रक चालक को दिखाया सांप का खेल फिर लूट लिये 90 हजार रुपये
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि रेड बुल, रियल टाइम जैसी कई वेबसाइटों पर रेलवे के टिकट को बुक किया जा रहा है जबकि रेलवे ने सिर्फ आईआरसीटीसी को ही टिकट बुक करने के लिए अधिकृत किया है. जिन लोगों ने इन फर्जी वेबसाइट पर टिकट कराया उनका पैसा तो कट गया लेकिन टिकट कंफर्म नहीं हुई है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में घुसा कैंटर, दो की मौत व एक दर्जन से अधिक घायल
इन फर्जी वेबसाइट से ठगे जाने वाले बेलनगंज के निखिल ने कहा कि उसने वेबसाइट पर टिकट बुकिंग कराई थी. दावा ये था कि टिकट कंफर्म होगा लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ. इसी तरह की दो शिकायतें मथुरा से भी आई हैं जिनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है. आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन में दिवाली और छठ पूजा पर चलने वाली ट्रेनों में कोई आरक्षित टिकट नहीं है.
अन्य खबरें
आगरा के फतेहाबाद रोड पर जीप की चपेट में आए बाइक सवार, 1 की मौत 1 घायल
ट्रक चालक को दिखाया सांप का खेल फिर लूट लिये 90 हजार रुपये
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में घुसा कैंटर, दो की मौत व एक दर्जन से अधिक घायल
नेपाल जा रहे लोगों के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 3 की मौत 5 घायल