मजबूर बाप ने PM CM से लगाई न्याय की गुहार, ट्वीट कर कहा- अस्पताल में बेटी के साथ हुई गंदी हरकत

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 9:25 AM IST
  • आगरा में एक पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विम्स अस्पताल में बेटी के साथ छेड़छाड़ को लेकर न्याय की गुहार की है. साथ ही हॉस्पिटल के ऊपर इलाज में लापरवाही का आरोप भी लगाया है.
मजबूर बाप ने PM CM से लगाई न्याय की गुहार, ट्वीट कर कहा- अस्पताल में बेटी के साथ हुई गंदी हरकत

आगरा. एक मजबूर बाप अपनी बेटी के साथ हुए गंदी हरकत के न्याय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाइ है. साथ ही वह जिस अस्पताल में भर्ती थी वहां के डॉक्टर और कर्मियों पर उसके साथ गन्दी हरकत करने को लेकर और कोरोना के नाम पर अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उस पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगते हुए इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है. 

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अधिवक्ता स्व श्रुति समाधिया के पिता सचीश कुमार समाधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी बेटी के साथ हुए गंदी हरकरत और विम्स हॉस्पिटल के लापरवाही के कारण बेटी की गई जान को लेकर मांग की है. उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी बेटी एक वकील थी. जिसकी तबियत अचानक 5 मई को खराब हो गई. जिसके बाद उसे उन्होंने विम्स अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उसे कोरोना संक्रमण है.

आगरा पारस अस्पताल केस: पढ़ें मरीज की वायरल चैट, कहा- ऑक्सीजन बंद करके मारने की प्लानिंग

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसका इलाज वहीं पर शुरू किया गया. जब बेटी को भारी किया था तब उसको 102 तापमान बुखार, ऑक्सीजन लेवल 94-96, सिटी स्कैन स्कोर 9/25 था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे भारी दवाइया दी उकसे बावजूद भी संक्रमण में सुधार नहीं हुआ. जिसको लेकर उनके गुमराह रखा गया. इतना ही नहीं उसके साथ डॉक्टरों में 13 मई को डॉक्टरों ने गंदी हरकत की. जिसके कारण उनकी तबियत बिगड़ती गई और 19 मई को उसकी मौत हो गई. 

जिसको लेकर बेटी ने अपने छोटी बहन और भाई को पूरी घटना के बारे में बताया था. जिसको लेकर हमने अस्पताल प्रशासन से शिकायत भी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ना ही आरोपी डॉक्टर के ऊपर अस्पताल ने कोई एक्शन नहीं लिया है. जिसके कारण ही पिता ने थक हारकर ट्वीट कर पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है. 

पिता ने यह भी बताया कि विम्स अस्पताल ने दवाइयों और अन्य खर्चे के नाम पर उनसे 5 लाख 8 हजार 771 रुपए लिए, लेकिन उसके बावजूद भी बेटी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया. साथ ही उसके साथ गंदी हरकत की गई जिसके कारण ही उसकी जान चली गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का नारा है बेटी बचाव. उनकी बेटी तो नहीं बच पाई क्या उनकी बेटी को इस नारे के बीच क्या न्याय मिले.

अच्छी खबर: चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों को मिलेगा तीन वेतन वृद्धि और महंगाई भत्ता

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें