आगरा: औषधि विभाग की कार्रवाई के डर से विक्रेता ने नष्ट किया टिंचर की 279 पेटी, लाइसेंस भी किया सरेंडर

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 1:11 PM IST
  • इंसुलिन की 380, टेटबैट की 1080 ,आक्सीटोसिन की 3525 वायल जब्त कर ली गई. कार्रवाई के डर से विक्रेता ने टिंचर की 279 पेटी को नष्ट कर दिया. विभाग की कार्रवाई के डर से लाइसेंस भी सरेंडर कर दिया है.
आगरा में औषधि विभाग की कार्रवाई के डर से विक्रेता ने टिंचर की 279 पेटी को नष्ट किया.( साकेतिक फोटो )

आगरा. औषधि विभाग द्वारा विगत दिनों में की गई छापेमारी से टिंचर विक्रेता में डर का माहौल पैदा हो गया है. शुक्रवार को जब औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एक दुकान में छापा मारा तो कार्रवाई से पहले ही दुकानदार ने खुद ही टिंचर की सभी 279 पेटी को नष्ट कर दिया. साथ ही उसने अपना लाइसेंस भी सरेंड़ेर कर दिया. विभाग ने दूसरी जगह कारवाई करते हुए तय मानकों से विपरीत स्थिति पर भंडारण करने के कारण इन्जेक्शन भी जब्त किया.

राजकुमार शर्मा, औषधि निरीक्षक ने बताया की हमें द्वारिकाधिर मेडिकल स्टोर मुबारक महल फुव्वारे में निकली दवा बेचने की शिकायत मिली थी इसी सिलसिले में हम जांच करने आए थे. इस जाँच में दो दवा दुकानदारों पे कर्रवाई की गई. एक टिंचर विक्रेता ने खुद अपना सारा माल नष्ट करके अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया. वहीं दूसरी जगह हमे वैक्सीन और इन्जेक्शन को तय मानक पे नहीं रखने के कारण सारी दवाई जब्त कर नोटिस दिया गया है.

साइबर क्राइम से बचने के लिए आगरा पुलिस शाम 4 बजे करेगी चर्चा, यहां देखें लाइव

दरअसल शिकायत मिलने के बाद औषधि विभाग की टीम ने जब छापा मार तो द्वारिकाधीर मेडिकल स्टोर के गोदाम में में इंसुलिन, आक्सीटोसिन और टेटबैट जैसे इंजेक्शन खुले में पड़े मिले जबकि तय मानकों के अनुसार इनका भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पे किया जाता है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए इंसुलिन की 380, टेटबैट की 1080 ,आक्सीटोसिन की 3525 वायल जब्त कर ली गई. साथ ही नकली दवा बेचने के आरोप में कई दवाओं का सैंपल लेके जाँच के लिए भेज दिया गया हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें