बिजली की हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट की चिंगारी से किसान के खेत में लगी भीषण आग
- गांव में देवपुरा में खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों में फॉल्ट की वजह से स्पार्किंग हो गई. जिससे निकली चिंगारी की वजह से कई एकड़ में खड़ी किसानों की गेहूं की फसल राख हो गई. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

आगरा. बिजली की हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट की चिंगारी से किसान के खेत में लगी भीषण आग से गांववासियों में हड़कंप मच गया. बिजली की तारों से निकली चिंगारी की वजह से थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव देवपुरा के गेहूं के खेत में आग लग गई.
जैसे ही गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली कि आग खेतों की तरफ बढ़ रही है तो उन्होंने समर पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने तुरंत ही फायर बिग्रेड गाड़ी कर्मियों को आग लगने की घटना के बारे में सूचना दी. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक किसानों की फसल का काफी नुकसान हो चुका था और किसान की गेहूं की 15 बीघा फसल आग से जलकर राख हो गई.
15 साल पुराने इस सीरीज के वाहन सड़कों पर लेकर उतरे तो होंगे जब्त, कटेगा चालान
फायर ब्रिगेड कर्मियों के मुताबिक खेत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में फॉल्ट हुआ था. जिसके बाद तारों में स्पार्किंग हुई और चिंगारी गेहूं की खड़ी फसल पर पड़ी और आग ल गई. सूचना मिलते ही फायर कर्मी पहुंचे लेकिन फसल पकी होने के चलते तब तक खेत पूरी तरह जल चुका था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसान राजू ने बताया कि उसने 50 हजार रुपए में खेत का ठेका लिया था और आग के कारण खेत में लगी फसल पूरी तरह राख हो गई. उसने शासन प्रशासन से मुआवजे के लिए गुहार लगाई है.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 19 मार्च: मेष राशि वाले आज क्रोध पर संयम रखें
आगरावासियों को रेलवे ने दी राहत, होली पर बढ़ेगा इन छह ट्रेनों का परिचालन
एसटीएफ ने जयपुर से दबोचा सिपाही का हत्यारोपी, हेलीकाप्टर से आगरा का दीदार जल्द
आगरा : एक साल बाद ताजमहल की मस्जिद में नमाज, निबोहरा में पत्नी का गला घोंटा